Ira Khan के दूल्हे ने शॉर्ट्स पहनकर की एंट्री, बेटी की शादी में आमिर ने एक्स-वाइफ को किया किस
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। बीते दिन आमिर खान की बेटी इरा खान शादी के बंधन में बंधीं। इरा खान ने फिटनेस कोच नुपुर शिखरे संग शादी रचाई। लेकिन इरा खान की ये शादी कई मायनों में बेहद हटकर रही। इरा खान ने अपनी शादी के जोड़े के तौर पर जहां ब्लाउज, धोती और कोल्हापुरी स्लिपर पहनी तो वहीं उनके दूल्हे ने शॉर्ट्स में एंट्री मारी। इतना ही नहीं, बेटी की शादी में आमिर खान सारी लाइमलाइट बटोर ले गए। उन्होंने पूरे परिवार और मीडिया के सामने एक्स-वाइफ किरण राव को किस किया, जिसे देख लोग सकते में हैं। बता दें कि इरा खान और नुपुर शिखरे सालों से एक-दूजे को डेट कर रहे थे।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited