Tilasmi Bahein Song: Sonkashi की अदाओं ने घायल किया दिल, 'तिलस्मी बाहें' हुआ रिलीज

Tilasmi Bahein Song: संजय लीला भंसाली की अपकमिंग सीरीज 'हीरामंडी' का दूसरा गाना 'तिलस्मी बाहें ' रिलीज हुई है। गाने में सोनाक्षी सिन्हा का अंदाज काफी जुदा नजर आ रहा है, सोनाक्षी गोल्डन साड़ी पहनकर अपनी अदाओं का जादू दिखा रही है और उनके आस-पास फिरंगी लड़के मौजूद हैं। गाने को आवाज शर्मिष्ठा चटर्जी ने दी है। इसके बोल एम तुराज ने दिए हैं। यहां देखें पूरा गाना

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited