Haryanvi Song: इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा 'घुमा दो हीरो हॉन्डे पै' , देखी है धांसू वीडियो !
हरियाणवी गानों की सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है। ये गाने रिलीज होते ही छा जाते हैं और इनपर धड़ाधड़ रील बनती है। ऐसा ही एक नया गाना इन दिनों छाया हुआ है जिसका नाम है हीरो हांडा, इस गाने पर सभी जमकर रील बना रहे हैं। गाने को राज मावर और आशू ट्विंकल ने गाया है। खुशी बाल्याण और पुनीत चौधरी का जबरदस्त डांस हैं। यहां देख सकते हैं गाने की पूरी वीडियो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited