Farhan Akhtar नहीं बनाएंगे 'दिल चाहता है 2', निर्देशक बोले- मुझे नहीं लगता इसका सीक्वल बनाना चाहिए
फरहान अख्तर की फिल्म 'दिल चाहता है' बॉलीवुड की क्लट फिल्मों में से एक है। फिल्म में आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान, प्रीती जिंटा मुख्य भूमिका में थे। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की है जो अपने कॉलेज के बाद एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं। फिल्म की कहानी दोस्ती पर आधारित है। इस फिल्म के बाद दोस्ती पर कई बॉक्स ऑफिस पर बनी है। आज भी ये फिल्म दर्शकों की फेवरेट फिल्मों में से एक हैं। फैंस इस फिल्म के सीक्वल की अक्सर डिमांड करते हैं। फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने दिल चाहता है के सीक्वल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा इस बात की प्रशंसा करता हूं। मैं इस बारे में बात करने से कभी बोर भी नहीं होता। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि दिल चाहता है 2 बनाने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि उस स्टोरी में कुछ और जोड़ने की जरूरत है। दिल चाहता है की तरह जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और रॉक ऑन जैसी फिल्मों का सीक्वल नहीं बनना चाहिए। मुझे कभी नहीं लगा कि इन फिल्मों का सीक्वल आना चाहिए। फरहान अपनी अपकमिंग फिल्म डॉन 3 और जी ले जरा को लेकर चर्चा में है। फिल्म मेकर की प्रोडक्शन कंपनी ने हाल ही में मडगांव एक्सप्रेस को प्रोड्यूस किया है। फरहान इन दिनों मडगांव एक्सप्रेस के प्रमोशन में बिजी हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited