ईशान सहगल-दीदार कौर का रोमांटिक सॉन्ग Fer Milange हुआ रिलीज, मिले 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज
दीदार कौर पंजाबी इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर में से एक हैं। सिंगर ने अपने सुरीली अवाज से लोगों के दिलों को जीत लिया है। सिंगर का रोमांटिक सॉन्ग फेर मिलेंगे रिलीज हो चुका है। गाने में उनकी और ईशान सहगल की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है। फेर मिलेंगे में दो लवर्स के प्यार में बिछड़ने की कहानी को दिखाया गया है। ये गाना पिछले 2 दिनों से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने ने 3 मिलियन से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। दीदार ने इस गाने को खुद कंपोज किया है। गाने को टाइम्स म्यूजिक के बेनर तले प्रोड्यूस किया गया है। वहीं, गाने के लीड एक्टर ईशान कई पंजाबी म्यूजिक एल्बम में नजर आ चुके हैं। ईशान को बिग बॉस 15 से पहचान मिली थी।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited