Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी को लेकर आयशा खान के बदले सुर, बोलीं- मुझे पछतावा है

Bigg Boss 17: बिग बॉस की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान ने घर से बाहर निकलने के बाद मुनव्वर फारुकी संग अपने रिश्ते पर बात की। आयशा ने कहा कि मुझे इस बात का रिगरेट है कि मैंने उसके बार कुछ ऐसी चीजें जरूर बोली जो नहीं बोलनी चाहिए थी। लेकिन मैंने जो भी कहा वो सब सच्च था। उन्होंने कहा कि भले ही कुछ समय के लिए लेकिन मैं उस इंसान के साथ थी। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे पास कई बड़ प्रोजेक्ट्स है जो आप लोगों को जल्द देखने को मिलने वाले हैं। मैंने हमेशा अपने काम में 100 प्रतिशत दिया है। मैं आगे भी बतौर आर्टिस्ट काम करते ही रहूंगी। मैं इस शो में न्याय पाने के लिए गई थी। मुझे वो सॉरी मिली। मैं इस बात से खुश हूं। आपको बता दें कि आयशा ने मुनव्वर पर टू टाइमिंग करने का आरोप लगाया था।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited