Anupamaa फेम रुपाली गांगुली पर भी चढ़ा राजनीति का खुमार, ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। 'अनुपमा' के जरिए वह सालों से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। रुपाली गांगुली का ये शो भी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहता है। लेकिन अब एक्टिंग के साथ-साथ रुपाली गांगुली ने राजनीति में भी हाथ आजमाने का फैसला किया है। उन्होंने राजनीति में कदम रखते हुए भाजपा की सदस्यता हासिल की है। रुपाली गांगुली ने लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी से हाथ मिलाया है। उनके इस कदम से फैंस भी हैरान नजर आए। बता दें कि रुपाली गांगुली से पहले कंगना रनौत ने भी राजनीति में आने का फैसला किया था। वह मंडी की लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ रही हैं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited