Anubhav Sinha का IC 814 the kandahar hijack के विवाद पर फूटा गुस्सा, पत्रकार से करने लगे बहस
IC 84 The Kandahar Hicjack को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। ये सीरीज 29 अग्सत को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। सीरीज को बैन करने की मांग की जारी है। हाल ही में आईसी 814 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेब सीरीज से जुड़े तमाम लोग शामिल हुए थे। इवेंट में अनुभव सिन्हा से सवाल पूछा गया कि इस सीरीज को लेकर विवाद चल रहा है कि इसमें आतंकवादियों को हिंदू नाम से दिखाया गया है। इस पर निर्देशक ने कहा कि कौन लोग आरोप लगा रहे हैं। आप लगा रहे हो आरोप। इस पर पत्रकार ने कहा कि मैं विवाद को लेकर सवाल पूछ रहा हूं। सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद आप सीरीज में आतंकवादियों में नाम बदलने को तैयार हुए है। इसके जवाब में अनुभव ने पूछा आपने सीरीज देखी है... सीरीज देखी है.. अगर नहीं देखी तो मैं आपसे बात नहीं कर रहा हूं। अनुभव सिन्हा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited