Animal: सिनेमाघरों से बाहर आकर दर्शकों ने उगला फिल्म का सच, बताई कैसी रही रणबीर की फिल्म
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की 'एनिमल' रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रणबीर और रश्मिका के अलावा बॉबी देओल और अनिल कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है। 'एनिमल' के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोगों में फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा था। खास बात तो यह है कि इस क्रेज का असर 'एनिमल' की कमाई में भी नजर आया। फिल्म ने पहले दिन ही वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि 'एनिमल' को देखने के बाद सिनेमाघरों से निकल रहे लोगों ने जूम टीवी से फिल्म को लेकर अपने विचार साझा किये हैं। उन्होंने बताया कि मूवी को लेकर जो इतना क्रेज था, उसपर रणबीर कपूर की फिल्म खरी उतर भी पाई है या नहीं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited