'बेटी बचाओ...' अभियान पर वीडियो साझा कर ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या का नाम लेकर लोगों ने कसा तंज
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। लेकिन हाल ही में अमिताभ बच्चन ट्रोल्स के हत्थे चढ़ गए। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान का वीडियो शेयर किया, जिसमें बेटों की तरह बेटियों के भी घर में खुशी-खुशी स्वागत करने का संदेश दिया गया। लेकिन इस वीडियो को देख लोगों ने ऐश्वर्या राय की याद अमिताभ बच्चन को दिलाई। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या राय भी किसी की बेटी हैं। बता दें कि बीते कई दिनों से ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच कलह की खबरें आ रही हैं। यहां तक कि इवेंट पर भी ऐश्वर्या को ससुराल के साथ नहीं देखा जाता।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited