कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में मशहूर 'दादी' का किरदार लेकर वापस आएंगे अली असगर?
कॉमेडी विद कपिल शर्मा शो से दर्शक बहुत प्यार करते हैं। इस शो ने भी दर्शकों को खुश करने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी है। शो के किरदार भी उतने ही नरम दिल और दिलचस्प रहे हैं। अब अली असगर और बख्तियार ईरानी ने टेली टॉक से अपने नए शो चड्डी बडी के बारे में मजेदार बातचीत की। अली ने बताया कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का मशहूर किरदार दादी फिर से पर्दे पर आएगा या नहीं। अली और बख्तियार के बीच मजेदार बातचीत का मजा लेने के लिए पूरा वीडियो देखें।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited