Chiranjeevi Yojana: 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा कराती है राजस्थान सरकार, जानें कैसे मिलता है चिरंजीवी योजना का लाभ
Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राजस्थान सरकार राजस्थान 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देती है। जानें कैसे इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।
Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते वर्ष मई में प्रदेश की जनता के लिए मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की थी जिसके तरह प्रदेशवासियों को 10 लाख रुपये का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा (Heath insurance) दिया जाता है। इस योजना के लिए परिवार के आकार और आय की सीमा नहीं है। इस योजना का लाभ कोई भी उठा सकता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार, लघु एवं सीमांत कृषक व संविदा कर्मी का बीमा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वाहन किया जाएगा और अन्य परिवारों को ₹850 प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya
संबंधित खबरें
Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana के अंतर्गत स्वयं ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है तथा ई मित्र के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति और आधार कार्ड की प्रति।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Benefits)
प्रतिवर्ष सामान्य बीमारी 50 हजार और गंभीर बीमारी 4.50 लाख रुपये का निशुल्क उपचार। भर्ती के पांच दिन पूर्व और डिस्चार्ज के 15 दिन बाद तक का व्यय इसमें शामिल रहेगा। बीमारियों के 1576 प्रकार के पैकेज और प्रोसीजर उपलब्ध। पूर्व में संचालित महात्मा गांधी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पात्रता (Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Eligibility)
इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है।आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लघु व सीमांत कृषक, संविदा कर्मी एवं अन्य लाभार्थी खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर ई मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रु, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, कब मिलेंगे 2100 रु, जानें सबकुछ
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited