UPI नियमों में होगा बड़ा बदलाव, बंद होंगे ऐसे ट्रांजेक्शन, NPCI ने उठाया सख्त कदम
हाल ही में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने धोखाधड़ी पर रोकथाम के लिए UPI संबंधित नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत कुछ विशेष तरह के ट्रांजेक्शन को बंद भी किया जाएगा। धोखाधड़ी के अधिकांश मामलों में पुल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है। इसे देखते हुए NPCI द्वारा अब पुल ट्रांजेक्शन पर रोक लगाई जा सकती है।

UPI नियमों में होगा बड़ा बदलाव
UPI Rules Changed: भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI की शुरुआत की गई थी। UPI आने के बाद से ही लोगों के बीच यह काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है। आज किसी भी तरह की पेमेंट के लिए या पैसे ट्रान्सफर करने के लिए लोग UPI का ही इस्तेमाल करते हैं। UPI का इस्तेमाल बढ़ने के साथ-साथ इससे होने वाली धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ने लगे हैं। अब हाल ही में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने धोखाधड़ी पर रोकथाम के लिए UPI संबंधित नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत कुछ विशेष तरह के ट्रांजेक्शन को बंद भी किया जाएगा।
ये ट्रांजेक्शन होंगे बंद
पिछले कुछ समय के दौरान UPI के माध्यम से धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। धोखाधड़ी के अधिकांश मामलों में पुल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है। इसे देखते हुए NPCI द्वारा अब पुल ट्रांजेक्शन पर रोक लगाई जा सकती है। पुल ट्रांजेक्शन पर रोक लगाए जाने की बदौलत ट्रांजेक्शन ज्यादा सुरक्षित हो जायेंगे जिससे धोखाधड़ी पर रोकथाम में काफी सहायता मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए
क्या होते हैं पुल ट्रांजेक्शन
जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया कि पुल ट्रांजेक्शन पर रोक लगाई जा सकती है। ऐसे में अब यह जानना जरूरी हो जाता है कि पुल ट्रांजेक्शन क्या होते हैं। पुल ट्रांजेक्शन ऐसी ट्रांजेक्शन को कहा जाता है जो आपके UPI ऐप पर किसी कंपनी द्वारा पेमेंट के लिए भेजी जाती है। इस तरह की ट्रांजेक्शन में आपको सिर्फ कंपनी की पेमेंट रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करना होता है जिसके बाद आप UPI पिन डालकर पेमेंट कर सकते हैं। इस तरह की ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करके लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा था जिस वजह से अब ऐसी ट्रांजेक्शन पर रोक लगाई जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

FD Interest Rates: छोटे फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज क्यों देते हैं? जानिए कौन बैंक दे रहा है कितना

गर्मियों में आधा हो जाएगा घर का बिजली बिल! अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने दी कमाल की टिप्स

FASTag नियम 2025: आईडी बनाने से लेकर रिचार्ज कराने तक, एक ही जगह मिलेगी पूरी जानकारी

EPFO 3.0: ATM से PF निकासी, मुफ्त ESIC इलाज समेत होंगे 5 बड़े बदलाव; मई-जून में होंगे लागू

Fake medicine identification: हेल्थ के लिए खतरा बन सकती हैं नकली दवाइयां, जानें कैसे करें सही पहचान और कहां करें शिकायत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited