Balika Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार उठाएगी बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्चा, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
Balika Samriddhi Yojana application: ‘बालिका समृद्धि योजना’ (BSY)। जिसे 2 अक्टूबर 1997 को केंद्र सरकार द्वारा समाज में लड़कियों के लिए सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।
Balika Samriddhi Yojana application: बेटी है तो कल है, वाकई ये बात शत प्रतिशत बिल्कुल सही है। कोई भी समाज, कोई भी देश बेटियों, महिलाओं के बिना चल ही नहीं सकता है। लेकिन बजाय इसके देश और दुनिया में महिलाओं को जिंदा रहने से लेकर मूल अधिकारों की प्राप्ति तक के लिए लड़ाई करनी पड़ती है। उनकी इन्हीं मुश्किलों को कुछ आसान करने के लिए और बेटियों के अच्छे जीवन, परवरिश और विकास के लिए भारत सरकार, अक्सर कारगर योजनाओं को लागू करने के लिए अग्रसर रहती है।
बिटिया की अच्छी जिंदगी के लिए ऐसी ही एक योजना है ‘बालिका समृद्धि योजना’ (BSY)। जिसे 2 अक्टूबर 1997 को केंद्र सरकार द्वारा समाज में लड़कियों के लिए सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवारों को भारत सरकार द्वारा लाभ दिया जाएगा। साथ ही ये योजना सिर्फ उन परिवारों के लिए है, जिनके घर में 15 अगस्त 1997 के बाद बेटी का जन्म हुआ हो। योजना के तहत अधिकतम एक परिवार की दो बेटियां ही लाभ ले सकती हैं।
क्या है बालिका समृद्धि योजना?
सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत समाज में लड़कियों और उनकी पढ़ाई/आत्मनिर्भरता को लेकर बढ़ती नकारात्मकता को देखकर किया गया था। साल 1997 में इस योजना को लागू किया था, जिसकी सहायता से मां और बच्ची अच्छे जीवन की पहल कर सके। बालिका समृद्धि योजना में सरकार बिटिया के जन्म और शिक्षा के लिए अपना समर्थन प्रदान करती है।
बेटी के जन्म के वक्त मां को 500 रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है। तथा बालिका की शिक्षा हेतु सालाना तौर पर छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जाती है। योजना के तहत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में रहने वाले वो परिवार जो बीपीएल के नीचे जीवन यापन करते हैं लाभ ले सकते हैं।
इन बातों का रखें खास ध्यान?
- शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवार ही योजना का लाभ ले सकते हैं।
- 15 अगस्त 1997 के बाद जिन बेटियों का जन्म हुआ है। वहीं सही आवेदक मानी जाएंगी।
- जब तक बालिका 18 साल की नहीं हो जाती, तब तक ही योजना का लाभ मिलेगा।
- बिटिया के बालिग होने के बाद ही अकाउंट में से पैसो का निकाला जा सकता है।
- बेटी की बालिग होने से पहले ही शादी कर दी जाती है, तो बालिका समृद्धि योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति और उसके ब्याज के कोई पैसे ही हकदार नहीं होगी। उसे केवल 500 रुपये की जन्मोत्र अनुदान राशि और उसपर लगा ब्याज ही मिलेगा।
- बेटी की किसी कारणवश 18 साल के होने से पहले मृत्यु हो जाती है। तो एजेंसी द्वारा इस राशि को इस स्कीम के अन्य पात्र लाभार्थियों को दे दिया जाएगा।
- पहली से लेकर तीसरी कक्षा तक बालिका को सालाना 300 रुपए की सहायता राशि मिलेगी।
- कक्षा चौथी पर प्रवेश प्राप्त करने पर ये राशि 500 रुपए होगी।
- पांचवीं कक्षा में दाखिल होने पर ये राशि 600 रुपए हो जाएगी।
- छठवीं और सातवीं कक्षा में प्रवेश करने पर छात्रवृत्ति की राशि 700 रुपए होगी।
- आठवीं कक्षा में प्रवेश प्राप्त करने पर बालिका 800 रुपए की राशि की हकदार होगी।
- वहीं नौवीं और दसवीं कक्षा में बिटिया को 1000 रुपए की छात्रवृत्ति राशि मिलेगी।
आवेदन कैसे करें? Balika Samriddhi Yojana apply
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवार बालिका समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए, बिटिया का नाम किसी भी आँगनवाड़ी केंद्र में जाकर लिखवा सकते हैं। आँगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से लाभार्थी परिवार का आवेदन पूर्ण कर दिया जाएगा। ऐसा आप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर भी कर सकते हैं। साथ ही लाभार्थी परिवार ऑनलाइन आवेदन भी डाल सकते हैं। बशर्ते आपको सभी जरूरी दस्तावेज और जानकारी सही तरीके से भरनी बहुत जरूरी है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज Balika Samriddhi Yojana Documents
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- अभिभावक का पता - आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, वोटर आईडी या सरकार द्वारा जारी की गई कोई कानूनी आईडी जिसमें पते का प्रमाण हो।
- मां या बेटी का बैंक अकाउंट
- अभिभावक का पहचान प्रमाण पत्र – पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रु, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, कब मिलेंगे 2100 रु, जानें सबकुछ
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited