Within 100 kms Ooty: घुमक्कड़ लोगों के लिए जन्नत है ये जगह, दिलकश खूबसूरती के साथ देखो मनमोहक नजारे

Within 100 kms Ooty: बर्डवॉचिंग, फोटोग्राफी, और इको-टूरिज्म के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। ऊटी के पास बसे इस खूबसूरत स्पॉट तक आप 2 घंटे से कम का भी ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं। हरे-भरे पहाड़, जलप्रपात, और पवित्र नदियां आपको शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करती हैं

Within 100 kms Ooty

Within 100 kms Ooty

Nearby Places Ooty Within 100km: सर्दियों का मौसम ऊटी घूमने के लिए बेस्ट होता है। ऊटी घुमक्कड़ लोगों की फेवरेट टूरिस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन में से भी एक है। अक्सर टूरिस्ट ऊटी घूमने का तो प्लान करते हैं लेकिन, कम जानकारी के चलते केवल ऊटी की ही यात्रा करके घर वापस लौट आते हैं। Within 100 kms की इस सीरीज में हम आपको बताएंगे ऊटी के पास बसी उस जन्नत जैसी जगह के बारे में जिसके बारे में जानने के बाद आप फटाफट से वहां घूमने का प्लान कर सकते हैं।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

Silent Valley National Park: ऊटी से महज 49 किलोमीटर की दूरी पर स्वर्ग सा सुंदर साइलेंट वैली नेशनल पार्क स्थित है। पर्यटकों के लिए यहां का नजारा बेहद ही मंत्रमुग्ध और शांति प्रदान करने वाला होता है। ये पार्क भारत के केरल राज्य में स्थित एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है जिसे 1984 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया था।

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर: हरे-भरे पहाड़, जलप्रपात, और पवित्र नदियां आपको शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करती हैं जहां आप प्राकृतिक शांति का अनुभव कर सकते हैं। यहां मौजूद घने जंगल वन्य जीवों के लिए आदर्श निवास स्थान भी हैं।

रोमांच का अनुभव: प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ रोमांच का अनुभव करने के लिए भी आप इस जगह का रुख कर सकते हैं। ट्रैकिंग करने के साथ ही यहां वन्यजीवों को देख सकते हैं। साइलेंट वैली नेशनल पार्क का नजदीकी हवाई अड्डा कोचीन है, वहीं निकटतम रेलवे स्टेशन अल्लाप्पुझा या कोझिकोड है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited