Jim Corbett National Park: सफारी के दौरान रखिए इन बातों का ध्यान, जिम कॉर्बेट में दिखेंगे झुंड के झुंड बाघ, नहीं करनी पड़ेगी बार-बार बुकिंग
Jim Corbett Tiger Sighting: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड के नैनीताल में पड़ता है। 1936 में स्थापित हुआ ये नेशनल पार्क अपने रॉयल बंगाल टाइगर के लिए जाना जाता है और इसीलिए सालभर प्रकृति और वन्यजीव प्रेमी इस पार्क का चक्कर लगाते रहते हैं। लेकिन ये जरूरी नहीं कि आपको हमेशा बाघ दिख जाए। इसीलिए हम आपके लिए कुछ सलाह और सुझाव लाए हैं, जो आपके बाघ देखने की संभावना कई गुना बढ़ा देंगे।

How to spot a tiger in Jim Corbett
Jim Corbett Tiger Sighting: नैनीताल का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क देश के सबसे पुराने और सबसे लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। सुस्त भालू, हाथी, तेंदुए, हिरण और हजारों चिड़ियों का घर ये उद्यान सबसे ज्यादा जाना जाता है, अपने बाघों के लिए। यहां बाघों की संख्या करीब 250 है, देश में सबसे ज्यादा है। फोटोग्राफर्स और वाइल्डलाइफ से प्रेम करने वाले मौका मिलने पर भागते हुए जिम कॉर्बेट पहुंच आते हैं, लेकिन इतने बाघों के होने के बावजूद ये जरूरी नहीं कि हर दौरे पर आपको बाघ दिख जाए। कई बार, या यूं कहें कि अक्सर पर्यटकों को निराश ही लौटना पड़ता है। बाघ इतना खूबसूरत और राजसी जानवर है कि इस जैसा दुर्लभ जीव एक बार दिख जाए तो कई दौरों की कसर पूरी कर देता है। तो बाघ देखने की संभावनाओं को बढ़ाना हो तो जरूरी है कि सफारी की योजना बड़ी सावधानी से बनाई जाए। इसमें हम आपकी मदद करेंगे। आइए जानते हैं।
कॉर्बेट में बाघ देखने का सबसे सही समय (What Is Best Time For Tiger Safari in Corbett)
सर्दी (नवंबर से फरवरी)
इस समय पूरा उद्यान हरा-भरा होता है। जब सुबहे ठंडी होती हैं, तो बाघों के दिखने की संभावना कम हो सकती है क्योंकि ठंडे मौसम में ये घने इलाकों में वनस्पतियों छुपा रहना पसंद करते हैं।
गर्मी (मार्च से जून)
टाइगर साइटिंग यानी बाघ देखने के लिए इस समय को सबसे बढ़िया माना जाता है। जब पानी के छोटे तालाब सूख जाते हैं, तो बाघ पानी पीने सघन हिस्सों से निकलकर नदियों की तरफ आ जाते हैं। इस समय कई झाड़ियां भी सूख जाती हैं, जिससे साइटिंग आसान हो जाती है।
बरसात (जुलाई से अक्टूबर)
कॉर्बेट में मानसून में भारी बारिश होती है, ये समय जिम कॉर्बेट जाने का नहीं है। बरसात के मौसम में सुरक्षा कारणों से राष्ट्रीय उद्यान के कई हिस्से बंद कर दिए जाते हैं और इस दौरान सफारी भी उपलब्ध नहीं रहती है।
जिम कॉर्बेट के किन क्षेत्रों में दिखता है बाघ (Zones For Tiger Sighting In Jim Corbett)
ढिकाला जोन
ढिकाला जोन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले इलाकों में से एक है, जो बाघों को उनके प्राकृतिक वातावरण में देखने के बेहतरीन मौका देता है। जंगल के भीतर ही एक शानदार ब्रिटिश काल का रेस्ट हाउस है। यहां रात में रुकने की व्यवस्था भी है, जो जंगल का एक अनूठा अनुभव चाहने वालों के लिए बिलकुल परफेक्ट है।
बिजरानी जोन
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अमदंडा गेट के पास स्थित बिजरानी जोन में बड़े घास के मैदान, घने साल के जंगल और बहती हुई नदियां हैं। गर्मियों में बाघ यहां पानी पीने के लिए आते हैं। यह पार्क के भीतर बाघों को देखने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। रामनगर से यह जगह नजदीक भी है। अगर रोमांच के साथ शांति चाहिए तो इससे बेहतर कोई जगह नहीं है।
झिरना जोन
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की दक्षिणी सीमा पर स्थित झिरना जोन में ढेला गेट के रास्ते पहुंचा जा सकता है। यह जोन कई सारे वन्यजीवों का घर है, जिसमें बंगाल टाइगर, तेंदुए, एशियाई हाथी और भालू शामिल हैं। 1994 में इसे टाइगर सफारी जोन के रूप में नामित किया गया, अब यह पार्क आने वाले पर्यटकों के बीच पसंदीदा बन गया है।
ढेला जोन
ढेला जोन पूरे साल भर खुला रहता है। वन्यजीव प्रेमी यहां बंगाल टाइगर, तेंदुए, एशियाई हाथी, भालू और किंग कोबरा जैसे रेप्टाइल भी देख सकते हैं। यह क्षेत्र बाघ सफारी के लिए एक पसंदीदा जगह है और अपनी शानदार पक्षी आबादी की वजह से ये पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग बन जाता है।
सफारी बुक करते समय रखें ये ध्यान (Which Safari Is Better For Tiger Sighting At Corbett)
कॉर्बेट के लिए ऑनलाइन सफारी बुकिंग करते समय सफारी वाले क्षेत्र का पता लगाना और सफारी के लिए उपलब्ध वाहन के प्रकार को जानना बहुत जरूरी है। बाघ देखने के लिए यहां जो फेमस दो तरह की सफारियां हैं, जीप और कैंटर। आइए अंतर समझते हैं।
जीप सफारी
जीप सफारी छह लोगों तक के छोटे ग्रुप के लिए अच्छी मानी जाती है। 4×4 की ये खुली जीप, आरामदायक और मनोरंजक जंगल के अनुभव के लिए डिजाइन की जाती हैं। जीप सफारी का विकल्प चुनने से अपको पार्क के उन रास्तों पर जाने का मौका मिलता है, जहां से घने जंगल के इलाके दिखते हैं, यहां बाघ सहित कई वन्यजीवों को देखा जा सकता है। फोटोग्राफर अक्सर जीप सफारी को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि कॉम्पैक्ट सेटअप तस्वीरें लेने के लिए बेहतर स्थिति देता है।
कैंटर सफारी
बड़े ग्रुप या जो लोग ढिकाला के विशाल जंगल का पूरा भ्रमण चाहते हैं, उनके लिए कैंटर सफारी एक बेहतरीन विकल्प है। ये सफारी 16-सीटर खुली बस-नुमा गाड़ियों में की जाती हैं, जो पार्क के मुख्य क्षेत्रों के जरिए आपको रोमांच का अनुभव कराती है। ढिकाला सबसे लोकप्रिय क्षेत्रों में से एक है, जो इसे कैंटर सफारी के लिए पपरफेक्ट बनाता है। कैंटर सफारी अक्सर जीप सफारी की तुलना में प्रति व्यक्ति अधिक किफायती होती है।
सफारी के दौरान बरतने वाली सावधानियां (Dos and Don’ts During Wildlife Safari )
जब भी बाघ देखने जाएं ये आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप जंगली जीवों का सम्मान करें और संयमित बर्ताव करें, ये आपकी सुरक्षा और बाघ देखने में सफलता, दोनों के लिए जरूरी है। इसलिए गाइड के निर्देशों का ध्यान से पालन करें, पूरे सफारी के दौरान शांति बनाए रखें, फोन साइलेंट रखें और अपना कैमरा और दूरबीन तैयार रखें लेकिन उनका इस्तेमाल सावधानी से करें। तेज आवाज न करें, कूड़ा न फैलाएं और जानवरों को खाना न खिलाएं और कभी भी जीप या कैंटर से बाहर निकलने का प्रयास न करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

Jaisalmer Desert Festival: कब शुरू हो रहा है मरु महोत्सव? इस बार क्या है खास, जानिए डिटेल में पूरी जानकारी

गर्मी के मौसम से पहले घूम आएं इन 3 हिल स्टेशन, खूबसूरत नजारों के बीच बिताओ सुकून के 2 पल

Chota Char Dham: कौन से हैं छोटे चार धाम, समझ लें किस क्रम में चाहिए जाना

IRCTC Tour Package: परिवार के साथ घूम आएं रामेश्वरम और कन्याकुमारी, जानें कितना होगा खर्चा

हकीकत है या सपना, भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, स्वर्ग से सुंदर हैं भारत की ये 7 जगहें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited