Honeymoon Places to Visit in Jammu Kashmir: धरती का स्वर्ग है कश्मीर, हनीमून कपल्स के लिए बेस्ट हैं ये खास जगहें

Honeymoon Places to Visit in Jammu Kashmir: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। कश्मीर में इतने सारे हनीमून डेस्टिनेशन है कि आप सोच में पड़ जाएंगे कि कहां जाएं और कहां न जाएं।

Kashmir, ​Honeymoon Places to Visit in Jammu Kashmir, ​Honeymoon Places

Honeymoon Places to Visit in Jammu Kashmir: धरती का स्वर्ग है कश्मीर।

Honeymoon Places to Visit in Jammu Kashmir: किसी भी कपल्स (Couples) की लाइफ में हनीमून (Honeymoon) बेहद खास पलों में से एक होता है। लोग इस बेहद यादगार पल को मनाने के लिए देश ही नहीं विदेशों तक में जाते हैं। हालांकि हमारे देश में हनीमून (Honeymoon Places in India) मनाने के लिए एक से बढ़िया एक सुंदर जगहें हैं। उन्हीं खास जगहों में से एक है जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir)। दरअसल कश्मीर (Kashmir) को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। कश्मीर में इतने सारे हनीमून डेस्टिनेशन (Honeymoon Destinations in Kashmir) है कि आप सोच में पड़ जाएंगे कि कहां जाएं और कहां न जाएं। आज इसी को लेकर हम आपको जम्मू-कश्मीर की कुछ ऐसी जगहों (Honeymoon Places to Visit in Jammu Kashmir) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप जा सकते हैं।

Honeymoon Places to Visit in Himachal Pradesh: कपल्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है हिमाचल प्रदेश, हनीमून के लिए ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन

कपल्स के लिए बेस्ट हैं जम्मू-कश्मीर के ये हनीमून डेस्टिनेशन (Best Honeymoon Destinations in Jammu Kashmir)

श्रीनगर (Srinagar)

हनीमून के लिए कश्मीर में घूमने के लिए श्रीनगर सबसे बढ़िया जगहों में से एक है। दरअसल श्रीनगर में आपको घूमने के इतने सारे ऑप्शन मिल जाएंगे कि आपका हनीमून हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा। श्रीनगर में हनीमून को और अधिक रोमांटिक बनाने के लिए आपको मुगल गार्डन में रोमांटिक सैर करनी चाहिए। आप श्रीनगर साल के किसी भी महीने में आ सकते हैं। अगर आप बर्फबारी के समय श्रीनगर आते हैं तो आपका हनीमून और भी ज्यादा स्पेशल बन जाएगा।

गुलमर्ग (Gulmarg)

गुलमर्ग कश्मीर के सबसे रोमांटिक स्थलों में से एक है और हनीमून कपल्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। दरअसल इस हिल स्टेशन पर गर्मियों के मौसम में यहां आकर आप हरी घास के मैदानों का मनमोहक दृश्य देख सकते हैं तो सर्दियों के मौसम में आप बर्फ से ढके पहाड़ों और जमी हुई झीलों को निहारते हुए स्कीइंग का आनंद ले सकते हैं। अगर आप अपने हनीमून के दौरान स्कीइंग का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं तो आपको हनीमून के लिए यहां जरूर आना चाहिए।

सोनमर्ग (Sonmarg)

हनीमून कपल्स के लिए सोनमर्ग सबसे अच्छी जगहों में से एक है। सोनमर्ग में कृष्णासर, गंगाबल, गडसर और विशनसर झील जैसी प्राचीन झीलें हैं। झीलों के साथ ही यहां घूमने के कई सारे ऑप्शन है। झरनों के साथ ही आप ट्राउट मछली पकड़ने, ताज़ा घास के मैदान का भी आनंद ले सकते हैं। सोनमर्ग को कश्मीर की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक कहा जाता है। सोनमर्ग में भी भारी बर्फबारी होती है, जिसका कपल्स मजा ले सकते हैं।

पटनीटॉप (Patnitop)

हनीमून के लिए पटनीटॉप भी बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दी है, क्योंकि तब बर्फबारी होती है और आप कई खेलों में शामिल हो सकते हैं। ये सुंदर हिल स्टेशन स्कीइंग और बर्फ से ढके पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है। गर्मियों में ये आकर्षक स्थान घने जंगलों से घिरा रहता है। हालांकि आप यहां गर्मियों के मौसम में भी आ सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited