प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए दिल्ली-NCR की बेस्ट जगहें, जेब से नहीं खर्च होगा एक भी रुपया
Best Places in Delhi for Pre Wedding Photoshoot: आज कल शादी से पहले फोटोशूट कराने का चलन आम हो चला है। हर कोई प्री-वेडिंग फोटोशूट कराता है। कुछ लोग तो लाखों रुपये में प्री-वेडिंग फोटोशूट कराते हैं लेकिन आज हम आपको दिल्ली की ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप फ्री में प्री-वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं।
Updated Jun 9, 2023 | 11:05 AM IST

Pre Wedding Photoshoot Location in Delhi NCR (Credit: WeddingBazaar))
Best Places in Delhi for Pre Wedding Photoshoot: आज कल शादी से पहले फोटोशूट कराने का चलन आम हो चला है। हर कोई प्री-वेडिंग फोटोशूट कराता है। प्री वेंडिंग फोटोशूट के लिए लोकेशन काफी मायने रखती है। लोकेशन के हिसाब से कुछ लोग तो लाखों रुपये में प्री-वेडिंग फोटोशूट कराते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताएंगे बजट प्री वेंडिंग फोटोशूट लोकेशन के बारे में। आज हम आपको दिल्ली की ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप फ्री में प्री-वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं। यहां प्री वेंडिंग फोटोशूट कराने के लिए आपके पास एक फोटोग्राफर होना चाहिए।
Pre Wedding Photoshoot Location in Delhi NCR
संजय वन
वसंत कुंज के पास स्थित दिल्ली का संजय वन प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए शानदार जगह है। यहां जंगल का अनुभव होता है और प्रकृति के बीच तस्वीरें काफी शानदार आती हैं।
चंपा गली
चंपा गली
दिल्ली के साकेत में स्थित ये गली फैरी लाइट्स से सजी रहती है और बेहद रोमांटिक माहौल देती हैं। लेन नंबर 3 में जाकर परफेक्ट पिक्चर क्लिक कराई जा सकती है।
हौज खास विलेज
आउटडोर प्री वेडिंग शूट के लिए साउथ दिल्ली में स्थित हौज खास विलेज बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यहां ऐतिहासिक किला और झील है, जो फोटोज के लिए बेहतरीन बैक ड्रॉप देता है।
ओखला बर्ड सेंचुरी
यह सेंचुरी नोएडा के सेक्टनोएडार 95 के एन ब्लॉक में स्थित है। सर्दियों के इस मौसम में आप सुबह 7 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक यहां घूम सकते हैं। इस सेंचुरी में 320 से अधिक प्रजातियों के पक्षी और खूबसूरत पौधे देखने को मिलेंगे। प्री वेडिंग शूट के लिए यहां भी बेहतरीन बैक ड्रॉप मिलेगा।
नोएडा सेक्टर 50 पार्क
वैसे तो नोएडा में कई खूबसूरत पार्क हैं लेकिन सेक्टर 50 का पार्क काफी एरिया में फैला है। इस पार्क में रंग बिरंगे फूलों वाले पौधे हैं। पार्क के अंदर कई ऐसी लोकेशन हैं जहां अच्छी तस्वीरें आती हैं। शाम के समय यहां फव्वारा भी चलता है।
यमुना एक्सप्रेस वे
आजकल सड़क किनारे वाले थीम पर प्री वेडिंग फोटोशूट काफी चलन में है। आप भी ऐसी कोई थीम चाहते हैं तो यमुना एक्सप्रेस वे पर भी फोटोशूट कर सकते हैं। हालांकि यहां आपको काफी सावधानी बरतनी होगी।
राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थ
नोएडा में स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल भी फोटोशूट कराने के लिए बेस्ट जगह है। यह एक ऐसा स्मारक है, जो यमुना नदी के किनारे तक फैला हुआ है। यहां पर कई पार्क हैं, जो मूर्तियों और हरियाली से सजे हुए हैं। बलुआ पत्थर से बनी स्मारक के साथ-साथ यहां एक विशाल गुंबद भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
वीडियो





07:01
स्वच्छता दिवस पर PM Modi का श्रमदान..Ankit Baiyanpuria संग की सफाई, Tweet कर वीडियो किया शेयर

03:05
प्राण प्रतिष्ठा से पहले Ram Lala के दर्शन के लिए Ayodhya पहुंचे साधु-संत,निर्माण कार्य का लिया जायजा

02:26
Mumbai: Diva Railway Station पर हंगामा, ट्रेन लेट होने पर यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर की जमकर नारेबाजी

01:08
Maharashtra में जारी रहेगी बारिश, इन जिलों में जारी किया गया Orange Alert !

01:23
Lucknow: दिनदहाड़े सड़कों पर रिश्वत लेते दिखा सिपाही, Video Viral
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited