WhatsApp Tips/Photo-Timesnowhindi
WhatsApp के तमाम फीचर्स में से एक फीचर WhatsApp “मेंशन” है। यह फीचर यूजर्स को Status अपडेट में किसी भी कॉन्टैक्ट को सीधे टैग करने की सुविधा देता है यानी जिसके लिए आप स्टेटस लगाएंगे उसे हर हाल में देखना ही होगा।। यह फीचर खास तौर पर ग्रुप चैट और पब्लिक Status शेयरिंग के लिए बहुत ही काम है। आइए इसे विस्तार से समझते हैं...
“मेंशन” फीचर के माध्यम से आप अपने WhatsApp Status में किसी भी व्यक्ति को सीधे टैग कर सकते हैं। इसका मतलब है कि जब आप किसी को मेंशन करते हैं, तो उस व्यक्ति को नोटिफिकेशन मिलता है कि वह आपके Status में शामिल है। यह फीचर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Instagram या Facebook के टैग फीचर के समान है।
WhatsApp खोलें और Status सेक्शन में जाएं। New Status या My Status पर क्लिक करें। फोटो, वीडियो या टेक्स्ट एडिट करें। टेक्स्ट टूल का इस्तेमाल करते हुए “@” साइन टाइप करें। जैसे ही आप “@” टाइप करेंगे, आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट खुल जाएगी। जिस व्यक्ति को मेंशन करना है, उस पर क्लिक करें। Status शेयर करें।
किसी को सीधे Status में टैग करने से उन्हें नोटिफिकेशन मिलता है। ग्रुप या दोस्तों के बीच साझा संदेशों को और व्यक्तिगत बनाता है। आप दोस्तों को विशेष रूप से संदेश या अपडेट के लिए आकर्षित कर सकते हैं। Event, Announcement या किसी विशेष अवसर पर लोगों को आसानी से टैग किया जा सकता है।
आप केवल उन्हीं लोगों को मेंशन कर सकते हैं, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं। यदि किसी ने अपनी Privacy Settings में Status देखने की अनुमति सीमित की है, तो वे आपके मेंशन को नहीं देख पाएंगे। मेंशन सिर्फ Status टेक्स्ट या वीडियो कैप्शन में किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।