Samsung Galaxy S24 Ultra: पांच खास बातें, जो इसे बनाती हैं दुनिया का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S24 Ultra: एआई फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को काफी एडवांस बनाते हैं। नए अल्ट्रा में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट है। और यह फोन के कैमरा, एडिटिंग, वीडियो शूटिंग से लेकर वीडियो स्लो करने तक में काम करता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra: स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने 18 जनवरी को अपने फ्लैगशिप फोन सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज को लॉन्च किया। इस सीरीज का सबसे दमदार फोन सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा है। इस फोन के साथ दमदार कैमरा, शानदार और टायटेनियम बिल्ड डिजाइन और सबसे बढ़िया डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। यह फोन एआई फीचर्स से भी लैस है, जो इसे आईफोन से भी एडवांस बनाता है। यहां हम सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की पांच खास बाते बता रहे हैं जो आपको यह समझने में मदद करेंगे कि आपको यह फोन खरीदना चाहिए या नहीं।

1. Galaxy AI फीचर्स

एआई फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को काफी एडवांस बनाते हैं। यदि गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा से इस फोन को कंपेयर करें तो सबसे बड़ा बदलाव दोनों फोन में एआई को लेकर ही किया गया है। नए अल्ट्रा में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट है। और यह फोन के कैमरा, एडिटिंग, वीडियो शूटिंग से लेकर वीडियो स्लो करने तक में काम करता है। इसके अलावा लाइव ट्रांसलेशन, चैट असिस्ट, मैजिक कंपोज और सर्कल टू सर्च जैसे फीचर्स एआई के कारण काफी शानदार हो जाते हैं।

आसान भाषा में कहें तो आप इस फोन की मदद से कॉल को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं, फोटो को एडिट कर सकते हैं, यहां तक की बैकग्राउंड तक क्रिएट कर सकते हैं। यदि आप नोट्स बनाते हैं, किसी को मैसेज या ईमेल लिखते हैं तो भी यह आपको असिस्ट कर सकता है।

2. शानदार कैमरा

अब तक स्मार्टफोन में 3X पोट्रेट जूम मिलता है। यह फोन को DSLR जैसी फोटो खींचने में मदद करता है। लेकिन सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा इस फीचर को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के साथ 5X पोट्रेट जूम का सपोर्ट मिलता है। इससे फोटो की क्वालिटी काफी शानदार हो जाती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में कंपनी ने नया 10X टेलीफोटो सेंसर भी एड किया है, जो काफी कमाल है। इसका मतलब है कि आप 10X जूम पर फोटो क्लिक करने के बाद भी क्लियर फोटो कैप्चर कर सकते हैं। कंटेंट क्रिएटर्स और मोबाइल फोटोग्राफी वालों के लिए यह फोन बेस्ट ऑप्शन हो जाता है।

3. परफॉर्मेंस

कैमरा और फीचर्स के अलावा स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज इसकी परफॉर्मेंस होती है और इस मामले में भी सैमसंग ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलता है, जो बड़े से बड़े टास्क को आसानी से झेल सकता है। वीडियो एडिटिंग से लेकर गेमिंग तक में फोन दमदार है।

4. डिजाइन और डिस्प्लेडिस्प्ले के मामले में सैमसंग में हमेशा से अच्छा काम किया है, लेकिन इस बार डिजाइन और बिल्ड में भी सैमसंग ने छूटी कसर पूरी कर दी है। गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को टाइटेनियम बॉडी और पहले से शार्प डिजाइन में पेश किया गया है। जो इसे काफी प्रीमियम बनाता है। फोन में 6.8 इंच AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जो किसी भी स्मार्टफोन से बेहतर डिस्प्ले पैनल बनाते हैं।

5. सॉफ्टवेयर और OS

सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम- सबसे जरूरी चीज, जिसके बारे में कम ही लोग बात करते हैं। अब तक सबसे ज्यादा सॉफ्टवेयर अपडेट देने के मामले में आईफोन जाना जाता था। लेकिन गूगल के बाद अब सैमसंग ने भी सात साल तक सिक्योरिटी और एंड्रॉयड अपडेट देने का वादा किया है। ऐसे समझिए कि आपका फोन सात साल तक मक्खन चलने वाला है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी यह कि इससे फोन की रिसेल वैल्यू बढ़ती है। फोन में Android 14 आधारित कस्टम स्किन, वनयूआई 6.1 मिलता है, जो काफी बढ़िया है। इसमें स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के अलावा कई सारे कस्टमाइजेशन भी मिलते हैं। इसमें बहुत कम प्रीलोडेड ऐप्स मिलेंगे। यानी हम मामले में फोन बेस्ट है।

6. S-Pen

सैमसंग गैलेक्सी एस अल्ट्रा उन लोगों के लिए सबसे अच्छा और एकमात्र विकल्प है जो एस पेन चाहते हैं। कई सारे ऐसे काम हैं जो आप सिर्फ एस-पेन की मदद से ही कर सकते हैं और यह काफी कमाल के हैं।

  • लिखने और स्केचिंग: S-Pen एक डिजिटाइजर्ड स्टाइलस है जो आपको अपने फोन पर सीधे लिखने और स्केच करने की सुविधा प्रदान करता है। यह किसी भी नोट पर टेक्स्ट या ड्राइंग बनाने के लिए उपयोगी होता है।
  • स्क्रीन नैविगेशन: S-Pen आपको फोन की स्क्रीन पर नेविगेट करने की सुविधा भी देता है, जिससे आप फोन के लिए नेविगेशन बटन का उपयोग नहीं करने पर भी स्क्रीन को स्क्रॉल और टैप कर सकते हैं।
  • अलर्ट और रिमाइंडर: S-Pen आपको आसानी से अलर्ट बनाने और रिमाइंडर सेट करने की सुविधा प्रदान करता है। आप इसका उपयोग नोट्स या कैलेंडर में सुविधाजनक अलर्ट बनाने के लिए कर सकते हैं।
  • स्क्रीनशॉट और एडिट: S-Pen को इस्तेमाल करके आप आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और फिर इसे एडिट कर सकते हैं। आप फोटो पर लिख सकते हैं, कोई पार्ट चुन सकते हैं और इसे क्रेडिट भी दे सकते हैं।
  • एयर एक्शन्स: इसके अलावा, S-Pen आपको एयर एक्शन्स की सुविधा भी प्रदान करता है, जिससे आप फोन को दूर से नेविगेट कर सकते हैं या स्लाइड्स बदल सकते हैं जब आप वीडियो या प्रेजेंटेशन देख रहे हों। कैमरे से फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। कैमरा भी स्विच कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited