One UI 7 Update: सैमसंग के इन स्मार्टफोन को मिला बीटा 3 अपडेट, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!

Samsung Galaxy S23 series, One UI 7 update Beta: सैमसंग कम्युनिटी फोरम पर यूजर पोस्ट के अनुसार, सैमसंग ने भारत, अमेरिका और कोरिया में गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23 Plus और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के लिए Android 15 आधारित One UI 7.0 बीटा अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

Samsung Galaxy S23 series

Samsung Galaxy S23 series

One UI 7 Update: यदि आप सैमसंग यूजर्स हैं और सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबह है। कंपनी ने भारत में सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा यूजर्स के लिए One UI 7 बीटा बिल्ड अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। गैलेक्सी एस24, एस23 और जेड फोल्ड 6 को अप्रैल में स्टेबल अपडेट मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: अंबानी-मित्तल की Starlink पर क्यों 'जीभ लपलपाई', जानें क्यों लालच में आ रहे Jio-Airtel

One UI 7 में क्या है खास

सैमसंग वन यूआई 7 अपडेट पहले से ही गैलेक्सी यूजर्स के लिए सबसे प्रमुख अपग्रेड में से एक है, और हो भी क्यों नहीं? नए एंड्रॉइड 15 अपडेट में बेहतर विजेट, एनिमेशन और एडवांस एआई फीचर्स शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि किसी भी गैलेक्सी डिवाइस को स्टेबल वन यूआई 7 अपडेट नहीं मिला है, सिवाय कुछ डिवाइस के जो पहले से इंस्टॉल आते हैं। लेकिन अगले महीने तक कई सैमसंग फोन को वन यूआई 7 अपडेट मिलने लगेगा।

Galaxy S25 सीरीज

बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च के साथ Android 15 आधारित One UI 7 अपडेट को पेश किया है। अब इसे पुरानी जेनरेशन के प्रीमियम मॉडल जैसे गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी Z फोल्ड 6 जैसे फोन के लिए भी जारी किया जा रहा है, जो अप्रैल तक मिलना शुरू हो सकता है। कंपनी ने गैलेक्सी एस25, गैलेक्सी एस25+, गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा, गैलेक्सी ए56, गैलेक्सी ए36, गैलेक्सी ए26, गैलेक्सी ए06 5जी, गैलेक्सी एम16, गैलेक्सी एम06, गैलेक्सी एफ16 5जी और गैलेक्सी एफ06 5जी जैसे फोन को आउट ऑफ द बॉक्स वन यूआई 7 अपडेट के साथ पेश किया है।

One UI 7.0 बीटा अपडेट

सैमसंग कम्युनिटी फोरम पर यूजर पोस्ट के अनुसार, सैमसंग ने भारत, अमेरिका और कोरिया में गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के लिए Android 15 आधारित One UI 7.0 बीटा अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इससे पहले One UI 7.0 बीटा पहले से ही Galaxy S24 सीरीज, Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 पर उपलब्ध है। Galaxy Tab S10 सीरीज और Galaxy A55 को आने वाले दिनों में अपडेट मिलने वाला है। सैमसंग ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि स्थिर One UI 7 अपडेट अप्रैल से उपलब्ध होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited