सिगरेट की लत को छुड़ाने में काम आएंगी AI बेस्ड ये ऐप्स, पहचान लेती है लोकेशन
No Tobacco Day: भारत में करीब 12 करोड़ से भी ज्यादा लोगा स्मोकिंग करते हैं और यहां हम एआई बेस्ड कुछ ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं जो सिगरेट की लत छुड़ाती हैं।
Updated May 31, 2023 | 06:30 AM IST

भारत में करीब 12 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं और पूरी दुनिया में स्मोकिंग करने वालों का लगभग 12 फीसदी योगदान भारत का है।
मुख्य बातें
- सिगरेट छुड़ाएगी एआई बेस्ड ऐप
- लोकेशन की कर लेती है पहचान
- पहनने वाली तकनीक भी कारगर
No Tobacco Day 2023: आज नो टोबेको डे है और आज हम आपको बता रहे हैं एआई आधारित कुछ ऐप्स के बारे में जिनकी मदद से आप स्मोकिंग यानी धूम्रपान छोड़ सकते हैं। नो टोबेको डे यानी तंबाकू का सेवन नहीं करना है, यही काम ये ऐप्स हमेशा करती हैं जिसमें आपको लगने वाली तलब को मिटाने के लिए पैंतरे बताए जाते हैं। स्मोकिंग छोड़ने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंगलिया ने रिसर्च कर एक ऐप बनाई है जिसका नाम क्विट सेंस है। ये दुनिया की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप है जो धूम्रपान छोड़ने में आपकी मदद करती है। जहां आप अक्सर स्मोकिंग करने जाते हैं, ये ऐप उस लोकेशन को पहचान लेती है।
कितने भारतीय करते हैं स्मोकिंग
डब्ल्यूएचओ की मानें तो भारत में करीब 12 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं और पूरी दुनिया में स्मोकिंग करने वालों का लगभग 12 फीसदी योगदान भारत का है। इसके अलावा स्मोकर्स की संख्या में लगातार इजाफा ही दर्ज किया जा रहा है। निकोटिन गम से लेकर कई सारे विकल्प मार्केट में उपलब्ध हैं, लेकिन स्मोकिंग से निजात दिलाने के लिए एआई एक हथियार बन सकता है। इनमें से किसी भी एआई बेस्ड ऐप की मदद आप सिगरेट की लत छोड़ने में ले सकते हैं।
सिगरेट छुड़ाने में मददगार आर्मबैंड
धूम्रपान छोड़ने में सबसे बड़ी दिक्कत है कि आधे लोग से ज्यादा लोग जो स्मोकिंग छोड़ देते हैं, वो 6 महीने में ही इस लत के दोबारा शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा पहनी जाने वाली तकनीक, यानी आर्मबैंड भी सिगरेट छुड़ाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके अंतर्गत दो आर्मबैंड सेंसर्स स्मोकिंग के दौरान आपके शरीर के हाव-भाव की पहचान कर लेते हैं और आपको टेक्स्ट या वीडियो मैसेज करके स्मोकिंग छोड़ने का संदेश देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
वीडियो





03:14
Archana Gautam को Congress ने पार्टी से निकाला, फिर पुलिस में क्यों की शिकायत?

05:09
उत्तर प्रदेश की मुस्लिम महिलाओं ने योगी सरकार की क्यों की तारीफ ?

03:33
राजनीति से जुड़ी 25 बड़ी खबरें !

03:01
Ujjain Rape Case Update: बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले को होगी फांसी !

02:45
ST Hasan के भड़काऊ बयान को समर्थन करना पड़ा Islamic Scholar को भारी, बीच बहस ही खुल गई पोल!
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited