Mike Tyson Vs Jake Paul बॉक्सिंग मैच से पहले अमेरिका और भारत में ठप पड़ा Netflix
Netflix Outage: अमेरिका और भारत में हजारों यूजर्स नेटफ्लिक्स पर वीडियो स्ट्रीम करने में दिक्कत का सामना कर रहे हैं। सर्विस आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर डॉट कॉम ने भी नेटफ्लिक्स डाउन होने की पुष्टि की है।
Netflix Crashes During Mike Tyson vs Jake Paul Fight: Fans Left Frustrated.
Netflix Outage: माइक टायसन और जेक पॉल के बीच होने वाले मुक्केबाजी मुकाबले से पहले नेटफ्लिक्स की सर्विस ठप हो गई है। अमेरिका और भारत में हजारों यूजर्स नेटफ्लिक्स पर बड़ी रुकावट का सामना कर रहे हैं। सर्विस आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर डॉट कॉम ने भी नेटफ्लिक्स डाउन होने की पुष्टि की है। खबर लिखे जाने तक नेटफ्लिक्स की लगभग 14,000 रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। यूजर्स को नेटफ्लिक्स पर वीडियो स्ट्रीम करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
क्या दुनियाभर में ठप हुआ NetFlix?
ऐसा नहीं लगता है कि यह आउटेज दुनियाभर के यूजर्स पर असर डाल रहा है। मुख्य दौर पर भारत और अमेरिका के यूजर्स इस सर्विस एरर से प्रभावित हुए हैं। आउटेज किस कारण से हुा है यह अभी स्पष्ट नहीं है, और नेटफ्लिक्स ने भी अभी तक इस मुद्दे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। Downdetector.com के अनुसार, जब यह चरम पर था तब आउटेज की 13,895 रिपोर्टें थीं, जो बाद में धीरे-धीरे घटकर लगभग 5,100 हो गई।
वीडियो स्ट्रीमिंग में आई दिक्कत
रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 86% लोगों ने वीडियो स्ट्रीमिंग में समस्या का अनुभव किया, 10% को सर्वर कनेक्शन की समस्या का सामना करना पड़ा और 4% को लॉगिन समस्याओं का सामना करना पड़ा। भारत में, समस्याएं 9.30 बजे सबसे ज्यादा देखने को मिलीं, जिसमें 1200 से अधिक रिपोर्ट में वीडियो स्ट्रीमिंग (84%), ऐप (10%) और वेबसाइट (8%) से संबंधित समस्याओं की शिकायत की गई थी। नेटफ्लिक्स ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।
डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार, अमेरिका में सुबह 9.15 बजे (IST) आउटेज की अधिकतम संख्या 95,324 थी, जबकि भारत में सुबह 9.17 बजे यह 1,310 थी।
माइक टायसन बनाम जेक पॉल फाइट
माइक टाइसन और जैक पॉल (Mike Tyson Vs Jake Paul) के बीच मैच की शुरुआत शनिवार, 16 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से हुई। आप माइक टायसन बनाम जेक पॉल फाइट की लाइव स्ट्रीमिंग एक्सक्लूसिव तौर पर नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
टेक मैन्युफैक्चरिंग में चीन की टूटेगी कमर! हाईटेक मटेरियल के निर्यात पर अमेरिका ने लगाया बैन
मोबाइल साइबर अटैक में सबसे आगे भारत, ये गलती पड़ रही भारी
भारत के दुश्मन को होगा भारी नुकसान! देश में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाना चाहती हैं जापान की कंपनियां
Jio-Airtel 5G में उलझे रहे और BSNL ने कर दिया खेला! लाया IPTV सर्विस, इस कंपनी से मिलाया हाथ
क्या कबाड़ हो जाएगा आपका लैपटॉप! Microsoft के इस फैसले से बढ़ी 40 करोड़ यूजर्स की चिंता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited