MetaPujo: घर बैठें मेटावर्स में देखें कोलकाता के मशहूर पंडाल और करें माता के दर्शन

दुर्गा पूजा के असवर पर कोलकाता के मशहूर पंडालों को मेटावर्स पर दिखाने के लिए Metaform और XP&DLand ने MetaPujo की घोषणा की है।

घर बैठें मेटावर्स में देखें कोलकाता के मशहूर पंडाल

घर बैठें मेटावर्स में देखें कोलकाता के मशहूर पंडाल

MetaPujo: कोलकाता में दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां के पंडाल दुनियाभर में मशहूर हैं। अब इन पंडालों को टेक्नोलॉजी से जोड़कर से लोगों के लिए एक्सेसिबल बनाने के लिए Metaform और XP&DLand ने MetaPujo की घोषणा की है। यानी कोलकाता के फेमस दुर्गा पूजा को मेटावर्स में लाया जा रहा है। इस साल मेटावर्स पर 3D ट्विन्स के जरिए अहिरितोला सरबजनीन, देशप्रिया पार्क, बालीगंज सांस्कृतिक और ताला प्रत्यय पंडालों को एक्सेस किया जा सकेगा।

Metaform और XP&DLand ने पंडालों को 3D में रिक्रिएट किया है। इन्हें मेटावर्स प्लेटफॉर्म Spatial में यूजर्स एंटर कर एक्सेस कर सकेंगे। ये शेयर्ड सोशल स्पेस होगा। यहां दुनियाभर के लोग एक साथ घूम सकेंगे, बात कर सकेंगे यहां तक कि फोटोज भी क्लिक कर सकेंगे। इसके लिए मिनटों में यूजर्स अपना एक मेटा रियलिस्टिक अवतार क्रिएट कर सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म को स्मार्टफोन, टैबलेट और वियरेबल जैसी किसी भी डिवाइस से आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।

मेटापूजो कोलकाता के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पंडालों से मां दुर्गा की मूर्तियों के चार NFT पेश करेगा। ये पंडाल देशप्रिया पार्क, ताला प्रातय, अहिरितोला सरबजनीन और बालीगंज सांस्कृतिक हैं। इन चारों NFTs को भक्तों के लिए XP&DLand पर फ्री में ड्रॉप किया जाएगा। मेटावर्स में एंटर करने और ज्यादा जानकारी के लिए आप https://www.xpand-land.com/ पर जा सकते हैं।

Metaform और XP&DLand के कोफाउंडर सुकृत सिंह ने कहा कि हम भक्ति और टेक्नोलॉजी की बीच की खाई को पाटना चाहते थे और दुर्गा पूजा से बेहतर मौका और क्या हो सकता था। इस पहल से मां दुर्गा को Web 3.0 पर एक बेहतर एड्रेस मिल गया है। इसमें दुनियाभर के लोग आकर 3D में पंडालों को देख सकते हैं और माता के दर्शन कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited