JioHotstar Plan Price: क्या जियोहॉटस्टार में भी मिलेगा 29 रुपये में सबकुछ, जानें क्या हैं नए प्लान

JioHotstar Plan Price: रिलायंस इंडस्ट्री ने JioCinema और Disney+ Hotstar का विलय कर JioHotstar लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म 750 मिलियन दर्शकों को किफायती दामों पर मनोरंजन और लाइव स्पोर्ट्स का बेहतरीन अनुभव देगा। नए सब्सक्रिप्शन प्लान कम कीमत में उपलब्ध हैं और मौजूदा यूजर्स को विशेष लाभ मिलेंगे।

JioHotstar, JioHotstar प्लान, JioCinema और Disney Hotstar, JioHotstar सब्सक्रिप्शन

तीन नए सब्सक्रिप्शन प्लान – मोबाइल, सुपर और प्रीमियम, जिनकी कीमत ₹149 से शुरू।

मुख्य बातें
  • तीन नए सब्सक्रिप्शन प्लान – मोबाइल, सुपर और प्रीमियम, जिनकी कीमत ₹149 से शुरू।
  • मौजूदा JioCinema और Disney+ Hotstar ग्राहकों को विशेष अपग्रेड।
  • 4K स्ट्रीमिंग, Dolby Atmos साउंड और लाइव स्पोर्ट्स का एक्सक्लूसिव एक्सेस।

JioHotstar Plan Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने अपनी JioCinema और Disney+ Hotstar स्ट्रीमिंग सेवाओं का विलय कर JioHotstar ब्रांड लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म 14 फरवरी से लाइव हो गया है और 750 मिलियन से अधिक दर्शकों को किफायती दामों पर मनोरंजन और स्पोर्ट्स कंटेंट उपलब्ध कराएगा।

JioHotstar क्या है?

JioHotstar, JioCinema और Disney+ Hotstar के कंटेंट को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर नया मनोरंजन अनुभव देने वाला प्लेटफॉर्म है। इसे JioStar द्वारा लॉन्च किया गया है, जो Viacom18 और Star India के विलय से बना नया संयुक्त उद्यम (JV) है। JioStar के सीईओ किरण मणि के अनुसार, मौजूदा JioCinema और Disney+ Hotstar उपयोगकर्ता 14 फरवरी से JioHotstar पर शिफ्ट हो सकते हैं।

JioHotstar के नए सब्सक्रिप्शन प्लान और कीमतें

मोबाइल प्लान

3 महीने (विज्ञापनों के साथ)₹149
1 साल (विज्ञापनों के साथ)₹499
रिज़ॉल्यूशन: 720p, साउंडस्टीरियो
नोट- सिर्फ एक डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं

सुपर प्लान (टीवी/लैपटॉप/मोबाइल)
कीमत
3 महीने - ₹299
1 साल ₹899
रिज़ॉल्यूशन: Full HD (1080p), साउंड: Dolby Atmos
दो डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की सुविधा

नोट- विज्ञापन रहेंगे

प्रीमियम प्लान (एड-फ्री अनुभव)

  • 3 महीने ₹499
  • 1 साल ₹1,499
  • रिज़ॉल्यूशन 4K (2160p), साउंड: Dolby Vision, Dolby Atmos
  • चार डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की सुविधा
  • लाइव स्पोर्ट्स और इवेंट्स पर विज्ञापन रहेंगे
  • सभी प्लान में Disney+ ओरिजिनल, OTT कंटेंट, लाइव स्पोर्ट्स और इवेंट्स का एक्सेस मिलेगा।

मौजूदा JioCinema और Disney+ Hotstar यूजर्स को क्या मिलेगा?

JioCinema के मौजूदा ग्राहकों को उनके पेड प्लान की वैधता तक JioHotstar का प्रीमियम प्लान मुफ्त मिलेगा। हालांकि, इसके बाद उन्हें JioHotstar के नए प्लान खरीदने होंगे। Disney+ Hotstar के मौजूदा ग्राहक तीन महीने तक पुराने प्लान पर ही सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

JioHotstar क्यों खास है?

इसमें 750 मिलियन दर्शकों तक पहुंच है। Disney+ Hotstar और JioCinema की बेहतरीन लाइब्रेरी मिलती है। कम कीमत में प्रीमियम स्ट्रीमिंग मिलती है। ऑरिजिनल कंटेंट और Sparks (2-12 मिनट के छोटे एपिसोड)मिलते हैं। स्पोर्ट्स और लाइव इवेंट्स का एक्सक्लूसिव कवरेज होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited