जॉब ऑफर देकर बुरी फंसी Cognizant, सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक, जानें पूरा मामला
Cognizant Trolled: एक यूजर ने लिखा, "वाह, 2 लाख प्रति वर्ष? मेरा ड्राइवर सप्ताह में सिर्फ 4 दिन काम करके इससे कहीं ज्यादा कमाता है। लोल। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इससे ज्यादा तो मोमो की दुकान पर हेल्पर कमा लेता है। जानें क्या है पूरा मामला।
Cognizant Trolled
Cognizant Trolled: आईटी दिग्गज कॉग्निजेंट (Cognizant) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, कंपनी ने फ्रेशर्स के लिए एक जॉब पोस्ट की है, जो अब वायरल हो रही है। कंपनी ने 2024 बैच के लिए ऑफ-कैंपस हायरिंग ड्राइव की घोषणा की है, जिसमें 2.52 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई थी। अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर कॉग्निजेंट का मजाक उड़ाया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
एक्स पेज इंडियन टेक एंड इंफ्रा ने सोशल मीडिया पर नौकरी के बारे में पोस्ट किया है और लिखा, "कॉग्निजेंट ने 2024 बैच के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करते हुए एक रोमांचक ऑफ-कैंपस मास हायरिंग ड्राइव की घोषणा की है। आवेदन की अंतिम तिथि- 14 अगस्त और इसका पैकेज - INR 2.52 LPA है।"
वायरल हो रही पोस्ट
शेयर किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर ही इस पोस्ट को 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया। साथ ही कई लाइक, शेयर और कमेंट भी मिल रहे हैं। पोस्ट में वेतन पैकेज, जो कटौती के बिना 21,000 रुपये प्रति माह है, पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी आलोचना कर रहे हैं। नेटिजेंस का कहना है कि यह ऑफर बहुत कम है, खासकर आईटी क्षेत्र के लिए। इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं।
जानिए यूजर्स इस जॉब पोस्ट पर क्या-क्या लिख रहे हैं?
एक यूजर ने लिखा, "वाह, 2 लाख प्रति वर्ष? मेरा ड्राइवर सप्ताह में सिर्फ 4 दिन काम करके इससे कहीं ज्यादा कमाता है। लोल।" एक अन्य यूजर ने लिखा कि 2.52 LPA बहुत ज्यादा हैं। इतने सारे पैसे का ग्रेजुएट क्या करेंगे? एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह पैकेज 2002 बैच के लिए पेश किया गया था। न घर, न फ्री आवागमन, न फ्री खाना। पीएफ कटौती के बाद यह यह सिर्फ 18 से 19 हजार रुपये रह जाएगा वो भी मेट्रो सिटीज में मैनेज करना होगा।
एक और यूजर ने लिखा कि कॉग्निजेंट इंजीनियरों के लिए 2.52 लाख रुपये प्रति वर्ष की पेशकश कर रहा है! इससे ज्यादा तो मोमो की दुकान पर हेल्पर की नौकरी से 3 लाख रुपये हर साल कमा लेता है।
कॉग्निजेंट जॉब ऑफर पर मीम्स भी बने
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
ASUS का नया AI लैपटॉप, ExpertBook P5405 भी भारत में हुआ लॉन्च, जानें खासियत
1,338 करोड़ रुपये जुर्माने पर SC में लिस्टेड हुई गूगल की याचिका, प्लेस्टोर से जुड़ा है मामला
दिख रहा 'मेड इन इंडिया' आईफोन 16 का क्रेज, प्री-ऑर्डर में हुआ इजाफा
भारत में शुरू हुई iPhone 16 की पहली सेल, ऑफर्स-डिस्काउंट से लेकर कीमत तक, जानें सबकुछ
Amazon फ्री में दे रहा Apple iPhone 15! करना होगा ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited