Manu Bhaker Controversy: 'शायद मुझसे ही कोई ..' खेल रत्न विवाद पर मनु भाकर ने किया बड़ा खुलासा
Manu Bhaker Khel Ratna Controversy: ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार नहीं मिलने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस पर मनु भाकर ने खुद रिएक्ट किया है और इस मामले पर अपनी ही गलती मान ली है।
मनु भाकर (फोटो -AP)
Manu Bhaker Khel Ratna Controversy: पेरिस ओलंपिक की दोहरी कांस्य पदक विजेता मनु भाकर ने खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची से उन्हें बाहर रखे जाने को लेकर उठे विवाद के बीच मंगलवार को स्वीकार किया कि इस साल के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए नामांकन दाखिल करते समय शायद उनकी ओर से कोई चूक हुई है।पुरस्कार चयन समिति द्वारा उनके नाम की सिफारिश नहीं किए जाने के बाद खेल मंत्रालय को नुकसान की भरपाई के लिए कदम उठाना पड़ा था जिसके एक दिन बाद 22 वर्षीय स्टार पिस्टल निशानेबाज ने सोशल मीडिया पर अपनी स्थिति स्पष्ट की।
मनु ने ‘एक्स’ पर लिखा कि 'सबसे प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए मेरे नामांकन को लेकर चल रहे मुद्दे के संबंध में मैं यह कहना चाहूंगी कि एक खिलाड़ी के रूप में मेरी भूमिका अपने देश के लिए खेलना और प्रदर्शन करना है।’मुझे लगता है कि नामांकन दाखिल करते समय शायद मेरी ओर से कोई चूक हुई है जिसे ठीक किया जा रहा है।'
मनु के लिए देश के लिए मेडल जीतना सर्वोपरी
मनु ने कहा कि उनका लक्ष्य देश के लिए प्रदर्शन करना है, फिर चाहे उन्हें पुरस्कार मिले या नहीं।उन्होंने कहा, ‘‘पुरस्कार और मान्यता मुझे प्रेरित करते हैं, लेकिन ये मेरा लक्ष्य नहीं हैं।पुरस्कार मिले या नहीं, मैं अपने देश के लिए और अधिक पदक जीतने के लिए प्रेरित रहूंगी। सभी से अनुरोध है कि कृपया इस पर अटकलें न लगाएं।’’
बता दें कि इससे पहले उनके निजी जसपाल राणा और पिता रामकिशन भाकर ने खेल मंत्रालय और चयन समिति पर उनकी शानदार उपलब्धियों के बावजूद उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।मनु ओलंपिक के एक ही सत्र में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी हैं।उन्होंने पेरिस में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम (सरबजोत सिंह के साथ) स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीते।
खेल मंत्रालय ने भी दी सफाई
राणा और रामकिशन ने खेल मंत्रालय और चयन समिति पर उनकी शानदार उपलब्धियों के बावजूद उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।हालांकि खेल मंत्रालय के अनुसार सूची को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। खेल मंत्रालय ने कहा कि कुछ दिनों में जब नामों का खुलासा होगा तो उनका नाम उसमें शामिल होने की संभावना है।
विश्वसनीय रूप से पता चला है कि पुरुष हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपिक स्वर्ण विजेता ऊंची कूद खिलाड़ी प्रवीण कुमार को खेल रत्न के लिए चुना गया है। इसके अलावा 30 अर्जुन पुरस्कार विजेताओं के नाम शामिल है जिसमें 17 पैरा खेलों से हैं।पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम हैं और इसमें पूर्व महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल, मुक्केबाज विजेंदर सिंह और पूर्व महान क्रिकेटर अनिल कुंबले भी शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अफगानिस्तान स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट: अफगानिस्तान के ये लड़ाके करेंगे Champions Trophy में उलटफेर, टीम का हुआ ऐलान
Punjab Kings New Captain: पंजाब किंग्स के नए कप्तान बने श्रेयस अय्यर, दिलाया पहली खिताबी जीत का भरोसा
INDW vs IREW 2nd ODI: जेमिमा रोड्रिग्ज ने जड़ा करियर का पहला शतक, भारत ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में पटखनी देकर किया सीरीज पर कब्जा
IND vs ENG T20I Series: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मोहम्मद शमी की हुई 14 महीने बाद वापसी, टीम को मिला नया उपकप्तान
BCCI SGM: निर्विरोध बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited