WI vs AUS 1st Test Pitch Report: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

WI vs AUS 1st Test Pitch Report In Hindi: आज (25 June 2025) वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच आज ब्रिजटाउन में शुरू होगा। दोनों टीमों की टेस्ट इतिहास में पुरानी प्रतिद्वंद्विता रही है ऐसे में ये सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है और देखना दिलचस्प होगा कि क्या वेस्टइंडीज कोई उलटफेर कर पाती है या नहीं। यहां हम जानेंगे वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और कुछ दिलचस्प आंकड़े।

WI vs AUS 1st Test Pitch Report Today Match

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2025
  • आज वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच होगा शुरू
  • पहला टेस्ट मैच ब्रिजटाउन में आयोजित किया जा रहा है

WI vs AUS 1st Test Pitch Report In Hindi Today Match: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम हाल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त झेलने के बाद अब वेस्टइंडीज के दौरे पर पहुंची है। अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के तहत होने वाली इस नई सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करना चाहेगी। आज मेजबान वेस्टइंडीज और मेहमान ऑस्ट्रेलिया (West Indies vs Australia) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू होगा। मुकाबला ब्रिजटाउन (Bridgetown) में खेला जाना है। वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कमान ऑलराउंडर रोस्टन चेज (Roston Chase) के हाथों में है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) करेंगे। ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच आज से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के टेस्ट इतिहास में आमने-सामने के आंकड़े कैसे रहे हैं। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तक टेस्ट इतिहास में 120 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 61 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी रही है। जबकि वेस्टइंडीज ने 33 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त दी है। मौजूदा सीरीज वेस्टइंडीज में आयोजित हो रही है, तो यहां के आंकड़े भी देख लेते हैं। वेस्टइंडीज की जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच आज तक 50 टेस्ट मैच हो चुके हैं, जिसमें 21 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 14 मैचों में वेस्टइंडीज जीतने में सफल रही है।

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (WI vs AUS 1st Test Pitch Report)

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू होने वाला पहला टेस्ट मैच ब्रिजटाउन के केनसिंगटन ओवल (Kensington Oval) मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान की पिच हमेशा से एक हाई-स्कोरिंग विकेट साबित हुई है जहां बल्लेबाजों ने जमकर रनों की बारिश की है। यहां पर एक पारी में सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 749/9 है जो वेस्टइंडीज की टीम ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। जबकि न्यूनतम स्कोर 77 रन है जब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2019 में सस्ते में समेट दिया था। वेस्टइंडीज की पिचें तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर रही हैं और ब्रिजटाउन की पिच भी इससे अलग नहीं है। यहां पर तेज गेंदबाजों को खूब रफ्तार और उछाल मिलेगा। फैंस को कई खतरनाक बाउंसर्स भी यहां देखने को मिल सकती हैं। इस मैदान पर 25 बार मेजबान टीम ने टेस्ट मैच जीता है जबकि 12 बार मेहमान टीम को जीत मिली है। यहां टॉस जीतने वाली टीम को 17 मैचों में जीत मिली जबकि टॉस हारने वाली टीम को 20 मैचों में जीत हासिल हुई है। केनसिंगटन ओवल मैदान पर 55 टेस्ट मैच हो चुके हैं जिसमें से 18 मैच ड्रॉ रहे हैं।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीमें (West Indies And Australia Test Squads)

वेस्टइंडीज टेस्ट टीमः रोस्टन चेस (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, मिकाइल लुइस, ब्रैंडन किंग, जॉन कैंपबेल, शाई होप, टेविन इमलाच, जस्टिन ग्रीव्स, कीसी कार्टी, जोमेल वारिकन, केवलन एंडरसन, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जोहान लेन, एंडरसन फिलिप और जेडन सील्स।

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीमः पैट कमिंस (कप्तान), सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, ब्यू वेबस्टर, मिशेल स्टार्क, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, मैट कुहनेमैन और नाथन लियोन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited