Who Won Yesterday Cricket Match (19 February, 2025): कल का मैच कौन जीता? PAK vs NZ, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में कीवी टीम ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
PAK vs NZ, Who Won Yesterday ICC Champions Trophy 2025 First Match(कल का मैच कौन जीता?): पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच अब समाप्त हो गया है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शनन करते हुए जीत दर्ज कर ली है। आइए जानते हैं मैच से जुड़ी टॉप हाईलाइट्स और अवॉर्ड से जुड़ी हर जानकारी

कल का मैच कौन जीता पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (फोटो- AP)
PAK vs NZ, Who Won Yesterday Match (कल का मैच कौन जीता?): न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 60 रनों से मात दे दी है। इसी के साथ वे अंक तालिका में नंबर 1 पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में 2 अंक जुड़ गए हैं। वहीं पाकिस्तान चौथे नंबर पर खिसक गई है। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो विल यंग और टॉम लेथम के साथ-साथ ग्लेन फिलिप्स भी रहे जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था हालांकि ये कुछ खास साबित नहीं हुआ क्योंकि न्यूजीलैंड ने 320 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम कछुए की चाल से चलती रही और अंत में 60 रनों से हार गई। आइए जानते हैं मैच की टॉप हाईलाइट्स और खास पल।
पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले 10 ओवर के भीतर ही डेवोन कॉन्वे और केन विलियमसन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद भी विकटों का पतन नहीं रुका और डेरिल मिचेल भी 17वें ओवर में आउट हो गए। कॉन्वे केवल 10 रन और विलियमसन केवल 1 रन पर आउट हो गए।
विल यंग ने जड़ा शतक
एक तरफ जहां विकेट गिरते जा रहे थे वहीं दूसरी ओर ओपनिंग करने आए विल यंग ने धमाकेदार पारी खेली और धीरे-धीरे करते हुए शतक पूरा कर लिया। वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी पारी से पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा।
टॉम लेथम ने थामी कमान
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान टॉम लेथम भी इस मैच में फॉर्म में लौट गए। उन्होंने पहले विल यंग के साथ शानदार साझेदारी की और बाद में तेजी से पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। लेथम 118 रन पर नाबाद रहे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे शतकवीर बने।
ग्लेन फिलिप्स ने खेली धमाकेदार पारी
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने अंतिम ओवरों में पाकिस्तान के सारे गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने केवल 39 गेंदों पर 61 रन बनाए और इस दौरान तीन चौके और 4 छक्के जड़े। इसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने 320 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहले 10 ओवर के भीतर ही 2 बड़े झटके लग गए थे और साउद शकील और कप्तान रिजवान जल्दी आउट हो गए।
फखर और बाबर ने कछुए की चाल से की बल्लेबाजी
फखर जमान और बाबर आजम ने इसके बाद काफी धीमी रफ्तार से बल्लेबाजी की जो कि टीम के लिए भारी साबित हुई। ये दोनों 11 ओवर में केवल 47 रन जोड़ पाए जिसके चलते पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर बाद केवल 69 का था। ऐसे हालात में फखर जमान ने भी टीम का साथ छोड़ दिया।
बाबर का धीमा अर्धशतक
बाबर आजम ने एक छोर से पारी को संभाले रखा लेकिन उनकी पारी काफी धीमी थी जिसके चलते टीम पर दबाव बढ़ता गया। बाबर ने 81 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद 64 रन बनाकर आउट भी हो गए।
खुशदील शाह ने खेली विस्फोटक पारी
एक तरफ जहां पाकिस्तान लगातार विकेट खोता जा रहा था वहीं दूसरी ओर खुशदील शाह ने चमत्कारी पारी खेलते हुए केवल 49 गेंदों पर 69 रन बनाए और एक समय ऐसा लग रहा था कि वे शायद गेम जीता भी दे लेकिन शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए और इसके बाद पाकिस्तान 47.2 ओवर में 260 रनों पर ऑलआउट हो गई।
प्लेयर ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज टॉम लेथम को 107 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड सौंपा गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

सुनील छेत्री मालदीव के खिलाफ करेंगे संन्यास से वापसी, जानिए कब, कहां खेला जाएगा मुकाबला

विमेंस वनडे विश्व कप के लिए आयोजन समिति का गठन करेगा बीसीसीआई, ऐसे प्रायजकों पर लगा प्रतिबंध

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने किया अपने सालाना पुरस्कारों का ऐलान, इन दो दिग्गजों को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

IPL 2025 के दौरान खुद को इस क्रम में बड़ी छाप छोड़ना चाहते हैं श्रेयस अय्यर

एबी डिविलियर्स ने कहा, नहीं है विराट को बल्लेबाजी के तरीके में इस बदलाव की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited