कौन हैं पुणे में टीम इंडिया झखझोरने वाले पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज साकिब महमूद
Sakib Mahmood: जानिए कौन हैं पुणे टी20 में भारत के खिलाफ अपने पहले ओवर में बगैर कोई रन दिए तीन विकेट चटकाने वाले पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश तेज गेंदबाज साकिब महमूद? कैसा रहा है उनका अबतक करियर?

साकिब महमूद
Who is Sakib Mahmood: इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी उतरी। दोनों ने पहले ओवर में 12 रन बगैर किसी नुकसान के बना लिए थे। लेकिन दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने पाकिस्तान मूल के साकिब महमूद आए। जिन्हें मार्क वुड की जगह चौथे टी20 के लिए प्लेइंग-11 में जगह दी गई।
पहले ओवर में चटकाए तीन विकेट
साकिब महमूद ने अपने ओवर की शुरुआत संजू सैमसन के विकेट अपने नाम करके की। साकिब की गेंद को पुल करने की कोशिश में संजू सैमसन कार्स के हाथों डीप स्कवैर लेग में लपके गए। उन्होंने एक रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने पहली ही गेंद को थर्ड मैन की दिशा में हवा में खेलने की भूल कर दी और वहां तैनात जोफ्रा आर्चर ने सामने की ओर डाइव लगातार कैच लपक लिया और तिलक बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। भारत को लगा ये लगातार दूसरा झटका था। ऐसे में बल्लेबाजी करने कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरे।सूर्यकुमार यादव अगली तीन गेंद पर कोई रन नहीं हासिल कर सके। लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर वो मिड ऑन में खड़े कार्स के हाथों लपके गए। सूर्या ने चार गेंद का सामना किया और खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया 2 ओवर में 12 रन पर 3 विकेट खोकर बैकफुट पर नजर आने लगी।
पहली बार टीम इंडिया ने दो ओवर में चटकाए 3 विकेट
भारत के खिलाफ करियर का पहला टी20 मुकाबला खेलते हुए पहले ही ओवर में बगैर कोई रन दिए तीन विकेट चटका लिए। टी20आई इतिहास में भारतीय टीम के साथ पहली बार हुआ कि उसने पहले दो ओवर में तीन विकेट गंवा दिए। ऐसे में टीम हर कोई ये जानने को बेकरार हो गया कि इंडिया के टॉप ऑर्डर को झखझोरने वाला गेंदबाज कौन है?
देर आए दुरुस्त आए
साकिब महमूद को भारत दौरे के लिए वीजा देर से मिला था। पाकिस्तानी मूल का होना उनकी राह का रोड़ा बना था लेकिन देरी से ही सही वो भारतीय वीजा हासिल करने में सफल रहे। साकिब को जैसे ही मैदान पर उतरने का मौका मिला उन्होंने इसे खाली नहीं जाने दिया।
पाकिस्तानी मूल के हैं साकिब, 2019 में किया था डेब्यू
साकिब महमूद पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज हैं। उनकी जन्म 25 फरवरी, 1997 को इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में हुआ था। साकिब दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं। लंकाशर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। साकिब ने साल 2019 में इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में किया था। उसके बाद से अबतक वो 6 साल में इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट, 9 वनडे और 19 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 6, वनडे में 14 और टी20आई में 21* विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
शानदार रहा है टी20 करियर
27 वर्षीय साकिब टी20 सर्किट में भी बिग बैश और पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नजर आ चुके हैं। दि हंड्रेड में वो ओवल इन्विंसिबल के लिए खेलते हैं। टी20 में साबिक 83 मैच की 82 पारियों में 111* विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 14 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

DC vs RCB, WPL 2025 LIVE Telecast: दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी टूर्नामेंट की डॉर्क हार्स मानी जाने वाली न्यूजीलैंड की टीम की क्या है ताकत और कमजोरी

ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने नेट्स पर बहाया पसीना, चोटिल ऋषभ पंत का ऐसा है हाल

UPW vs GG, WPL 2025: यूपी वॉरियर्स को मात देकर गुजरात जायंट्स ने दर्जी की सीजन की पहली जीत

Champions Trophy 2025: भारत को लगा बड़ा झटका, प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हुआ विस्फोटक खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited