क्या होगा टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य? कोच गौतम गंभीर ने दिया जवाब
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की 1-3 के अंतर से करारी हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दिया है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली
सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। 10 साल लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाई है। भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में लगातार तीसरी बार पटखनी देने का शानदार मौका था लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से ऐसा नहीं हो सका। ऐसी स्थिति में कप्तान रोहित को सीरीज के सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में खुद को प्लेइंग-11 से बाहर रखने का निर्णय करना पड़ा। विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ा था उसके बाद लगातार नाकाम रहे और एक भी अर्धशतक अगले चार टेस्ट में नहीं जड़ सके। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के टेस्ट टीम में बने रहने पर सवाल उठ रहे है। ऐसे में सीरीज में हार के बाद प्रेस को संबोधित करने आए टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का भी सामना टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के रोड मैप और इन दोनों खिलाड़ियों के टीम में भविष्य के सवाल से हुआ।
टेस्ट क्रिकेट का क्या होगा रोडमैप
गौतम गंभीर ने भारत के टेस्ट क्रिकेट में रोडमैप को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, टेस्ट के रोडमैप के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी ये सीरीज अभी खत्म हुई है। हमें किसदिशा में आगे बढ़ना है ये निर्णय करने के लिए हमारे पास पांच महीने हैं। ये सही समय नहीं है जब मैं इस बारे में चर्चा करूं कि पांच महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में क्या होगा। पांच महीने में खेल में बहुत कुछ बदल जाता है। फॉर्म बदलता है, लोग बदलते हैं और एटीट्यूड बदलता है, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अभी पांच महीने हैं देखते हैं उससे पहले क्या होता है, जो कुछ होगा वो भारतीय क्रिकेट के हित में ही होगा।
हर खिलाड़ी खेले घरेलू क्रिकेट
टेस्ट प्लेयर्स के घरेलू क्रिकेट खेलने के बारे में गंभीर ने कहा, 'मैं हमेशा चाहता हूं कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले। इतनी अहमियत घरेलू क्रिकेट को मिलनी चाहिए। अगर खिलाड़ी उपलब्ध है। हर किसी को घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए। अगर आप घरेलू क्रिकेट को अहमियत नहीं देते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में वो मुकाम हासिल नहीं कर सकते हैं जो हासिल करना चाहते हैं।' रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सीनियर खिलाड़ी उसमें खेलते नजर आ सकते हैं।'
रोहित और विराट के अंदर है रन बनाने की भूख
रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा, मैं किसी खिलाड़ी के भविष्य के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, यह उनके ऊपर निर्भर है। मैं यही कह सकता हूं कि उनके अंदर अभी भी देश के लिए खेलने और रन बनाने की भूख है। दोनों मजबूत खिलाड़ी हैं। आशा करता हूं कि दोनों भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर जाएंगे। लेकिन अंतत: हम सभी जानते हैं कि वो जो कुछ भी करेंगे वो भारतीय क्रिकेट के लिए बेहतर ही होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
Kho Kho World Cup 2025: बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
India Open Badminton 2025: क्वार्टर फाइनल में थमा पीवी सिंधू और किरण जॉर्ज का सफर, सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited