Video: गिल-सूर्या के बाद गंभीर राज में 'हिटमैन' ने भी की गेंदबाजी, जानें कैसा रहा प्रदर्शन

Rohit Sharma Bowling: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। मेजबान की पारी के दौरान 40वें ओवर में खुद हिटमैन गेंदबाजी करने आए जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। हिटमैन की बॉलिंग को विराट कोहली ने भी खुब पसंद किया।

Rohit sharma bowling

रोहित शर्मा (फोटो- BCCI)

Rohit Sharma Bowling: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस गंवाने के बाद गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से एक बार फिर से 7 गेंदबाजों ने बॉलिंग की। इन सभी में एक नाम टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी था जिन्हें गेंदबाजी में हाथ आजमाता देख हर कोई हैरान रह गया।
भारत के मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर का युग शानदार तरीके से शुरू हुआ है, क्योंकि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से जीत ली है, और गंभीर के मार्गदर्शन में मेन इन ब्लू ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है।गंभीर और उनके प्रबंधन ने एक बात स्पष्ट कर दी है कि वे चाहते हैं कि बल्लेबाज जरूरत पड़ने पर कुछ ओवर गेंदबाजी करें।

रोहित ने ऐसे की गेंदबाजी

ऐसे संकेत थे कि रोहित मौजूदा वनडे में गेंदबाजी कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें दूसरे वनडे से पहले नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास करते देखा गया था। हिटमैन ने मैच में कुल 2 ओवर डाले इसमें वे भले ही विकेट नहीं ले पाए हो लेकिन उन्होंने रन भी ज्यादा नहीं दिए। रोहित ने 2 ओवर में सिर्फ 11 रन ही लुटाए।

सूर्या और गिल भी कर चुके गेंदबाजी

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने तीसरे टी20 के आखिरी दो ओवर गेंदबाजी की थी। वहीं पहले वनडे में शुभमन गिल को एक ओवर दिया गया था। हालांकि, यह कदम भारत के लिए उल्टा पड़ गया, क्योंकि उन्होंने 14 रन दिए, जो निर्णायक मोड़ साबित हुआ।इस बीच, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले नेट्स में अभ्यास किया, जिससे संकेत मिला कि वह भी कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं और उन्होंने ऐसा किया भी।रोहित ने आखिरी बार 2023 विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी में हाथ आजमाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited