Virat Kohli: संन्यास पर किंग कोहली ने तोड़ी चुप्पी, टी20 रिटायरमेंट से वापसी पर भी दी प्रतिक्रिया

Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर चर्चा थी कि दोनों टी20 की तरह वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे। रोहित ने जीत के फौरन बाद इन अफवाहों पर विराम लगा दिया था, जबकि विराट की तरफ से ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। अब उन्होंने भी साफ कर दिया है।

Virat Kohli Retirement

विराट कोहली (साभार-ICC)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • विराट ने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी
  • टी20 में वापसी के दिए संकेत
  • ओलंपिक के लिए अपनी योजना पर दी प्रतिक्रिया

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को साफ कहा कि वह फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि वह खेल का आनंद ले रहे हैं और उनके अंदर ‘प्रतिस्पर्धी भावना’ पूरी तरह से बरकरार है। कोहली ने दुबई में हाल में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनके बारे में संन्यास की चर्चाओं को खारिज कर दिया। कोहली ने ‘आरसीबी इनोवेशन लैब’ में एक बातचीत सत्र के दौरान कहा, ‘‘घबराइए नहीं। मैं कोई घोषणा नहीं कर रहा हूं। अभी तक सब कुछ ठीक है। मुझे अब भी खेलना पसंद है। ’’

कोहली ने कहा कि उन्हें उपलब्धियां हासिल करने की इच्छा नहीं है. लेकिन वह पूरी तरह क्रिकेट का आनंद लेने के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए खेलना अब पूरी तरह से आनंद, प्रतिस्पर्धी भावना और खेल के प्रति प्रेम है। और जब तक यह है, मैं खेलना जारी रखूंगा। जैसा कि मैंने आज कहा कि मैं किसी उपलब्धि के लिए नहीं खेल रहा हूं। ’’ कोहली ने कहा कि ‘प्रतिस्पर्धी भावना’ के कारण खिलाड़ी के लिए खेल से दूर जाने का सही समय ढूंढना मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि प्रतिस्पर्धी भावना आपको संन्यास के सवाल का जवाब नहीं ढूंढने देती है। इस बारे में राहुल द्रविड़ से मेरी बहुत दिलचस्प बातचीत हुई। ’’

अभी गेम एंज्वॉय कर रहा हूं

कोहली ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन में किस जगह हैं, इसका पता लगाएं और इसका जवाब इतना आसान नहीं है। हो सकता है कि आप एक बुरे दौर से गुजर रहे हों और आपको लगे कि बस यही है। लेकिन हो सकता है कि ऐसा नहीं हो। लेकिन जब भी समय आएगा तो मेरी प्रतिस्पर्धी भावना मुझे इसे स्वीकार करने की अनुमति नहीं देगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘शायद एक और महीना। शायद छह और महीने। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संतुलन है। अपने जीवन के इस समय में मैं बहुत खुश महसूस कर रहा हूं। ’’

उम्र के इस पड़ाव पर खुद को तैयार रखना चुनौती

लेकिन कोहली ने माना कि बढ़ती उम्र ने उनके खेल के शीर्ष पर बने रहने की पूरी प्रक्रिया को थोड़ा और कठिन बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी ऊर्जा को सही जगह पर रखना चाहता हूं। अब इसमें बहुत अधिक प्रयास की जरूरत होती है और जो लोग लंबे समय तक खेल चुके हैं, वे इसे समझते हैं। आप 30 की उम्र के बाद इतने सारे काम नहीं कर सकते जितना आप 20 की उम्र में कर सकते हैं। मैं भी अपने जीवन में थोड़ा अलग मुकाम पर हूं। ’’ इस 36 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह नैसर्गिक प्रगति है। मुझे भरोसा है कि ये सभी युवा खिलाड़ी भी इसी मुकाम पर पहुंचेंगे। लेकिन अब मेरे अंदर की ऊर्जा से मैं बहुत शांत महसूस करता हूं। ’’

2028 ओलंपिक पर विराट की राय

ओलंपिक चैम्पियन बनना शानदार अनुभव होगा। आईपीएल की इसमें बड़ी भूमिका रही है । इसने क्रिकेट को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया कि अब वह ओलंपिक का हिस्सा है। हमारे कुछ खिलाड़ियों के लिये यह बड़ा मौका है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों को इसका अनुभव पहली बार होगा। मुझे यकीन है कि हम उस पदक के करीब होंगे। दोनों महिला और पुरूष टीमें।’’

कोहली 2028 तक 40 बरस के हो जायेंगे और उनका ओलंपिक में खेलना मुश्किल है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा ,‘‘ ओलंपिक में , पता नहीं। अगर हम स्वर्ण पदक के लिये खेल रहे हैं तो मैं एक मैच खेलकर , पदक लेकर वापिस लौट आऊंगा । लेकिन मुझे लगता है कि यह खेल के लिये बहुत अच्छी बात है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited