चैंपियंस ट्रॉफी में विराट तोड़ देगा यह बड़ा रिकॉर्ड, गेल ने की भविष्यवाणी

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिस गेल ने विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि विराट की फॉर्म ज्यादा चिंता की बात नहीं है। वह दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ देंगे।

Virat Kohli And Chris Gayle

विराट कोहली और क्रिस गेल (साभार-IPL-X)

तस्वीर साभार : भाषा

Champions Trophy 2025: वेस्टइंडीज के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने पहली बार विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर प्रतिक्रिया दी है। कोहली के बहुत अच्छे मित्र गेल का मानना है कि वह भले ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हों लेकिन अब भी विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। कोहली पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस 36 वर्षीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को कटक में खेले गए दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में केवल पांच रन बनाए।

लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोहली के साथ खेल चुके गेल भारतीय बल्लेबाज की खराब फॉर्म से परेशान नहीं हैं। गेल ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘फॉर्म कैसी भी हो वह अब भी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। विराट कोहली अब भी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। आंकड़े इस बात का सबूत हैं। हम सभी जानते हैं कि उन्होंने सभी तरह के प्रारूप में कितने शतक लगाए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी क्रिकेटर इस तरह के दौर से गुजरते रहते हैं। मैं जानता हूं कि वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं लेकिन ऐसा होता रहता है। उन्हें खुद पर भरोसा रखकर वापसी करनी होगी।’’

चैंपियंस ट्रॉफी में तोड़ेंगे यह रिकॉर्ड

गेल से जब पूछा गया कि क्या कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में उनके सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे, उन्होंने कहा, ‘‘यह उसके लिए बेहद आसान काम है क्योंकि वह इससे लगभग 200 रन दूर है। मुझे नहीं पता कि वह कितने मैच खेलेंगे लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वह 200 से अधिक रन बनाएगा। मुझे पूरा यकीन है कि वह शतक लगाएगा। ’’ रोहित शर्मा ने वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने का गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान को शहर का नया बादशाह करार दिया।

रोहित को रिकॉर्ड तोड़ने की शुभकामना

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने के गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। गेल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘रोहित को बधाई। खेल को मनोरंजन करने वाला हमेशा नया खिलाड़ी चाहिए। रोहित पिछले कई वर्षों से क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन कर रहा है। उसके साथ मैंने भी ऐसा किया। रोहित अभी शहर का नया बादशाह है और उम्मीद है कि वह और छक्के लगाएगा।’’

वेस्टइंडीज के न खेलने पर निराश गेल

गेल ने इस पर निराशा जताई कि वेस्ट इंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रही है। उन्होंने कहा,‘‘यह निराशा जनक है कि वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रही है लेकिन इस टूर्नामेंट की वापसी हुई है जो अच्छी बात है।’’ इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इसके साथ ही कहा कि 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सेमी फाइनल में जगह बना सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited