Vidarbha vs Maharashtra Semi Final 2: महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में पहुंची विदर्भ, कर्नाटक से होगा मुकाबला
Vidarbha vs Maharashtra Semi Final 2 : विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में विदर्भ ने महाराष्ट्र को हरा दिया। महाराष्ट्र के सामने 381 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन ही बना सकी।

विदर्भ बनाम महाराष्ट्र मैच लाइव अपडेट्स (फाटो साभार-tnn)
Vidarbha vs Maharashtra Semi Final 2 : विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल विदर्भ के नाम रहा। वडोदरा में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में उसने महाराष्ट्र को 69 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने ध्रुव शौरी और यश राठौर की शतकीय पारी के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 380 रन बनाए। ध्रुव ने 114 और यश ने 116 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान करुण नायर ने 88 रन की विस्फोटक पारी खेली। 381 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अर्शिन कुलकर्णी के 90 रन की पारी के अलावा अंकित बावने ने 50 और निखिल नाईक ने 49 रन की पारी खेली। इन बल्लेबाजों की अच्छी पारी के बावजूद महाराष्ट्र की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन ही बना सकी।
18 जनवरी को होगा फाइनलफाइनल मुकाबला 18 जनवरी को कर्नाटक और विदर्भ के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने हरियाणा को 5 विकेट से पटखनी दी थी।
महाराष्ट्र का स्क्वॉड (Maharashtra Squad:)- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, अजीम काजी, निखिल नाइक (विकेटकीपर), सत्यजीत बच्चाव, रजनीश गुरबानी, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, प्रशांत सोलंकी, दिव्यांग हिंगणेकर, आरएस हंगरगेकर, हितेश वालुंज . , धनराज शिंदे, ओम भोसले।
विदर्भ स्क्वॉड (Vidarbha Squad): ध्रुव शौरी, यश राठौड़, करुण नायर (कप्तान), अपूर्व वानखड़े, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभम दुबे, हर्ष दुबे, नचिकेत भुटे, यश कदम, यश ठाकुर, दर्शन नलकंडे, आदित्य ठाकरे, अथर्व तायड़े, पार्थ रेखाड़े, अमन मोखाड़े , प्रफुल्ल हिंगे, अक्षय वाडकर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

RCB New Captain: रजत पाटीदार को कप्तान बनाए जाने पर क्या बोले विराट कोहली? देखें VIDEO

EXPLAINED: रजत पाटीदार को क्यों बनाया गया RCB का नया कप्तान? जानें वजह

SL vs AUS 2nd ODI Live Streaming: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कल, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें

RCB New Captain Announcement: आईपीएल 2025 में नए कप्तान के साथ उतरेगी आरसीबी, इनके नाम पर लगी मुहर

PAK vs NZ ODI Tri Nation Final Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited