2025 में आईसीसी ट्रॉफी जीत सकती है 'पनौती' टीम, ग्रीम स्मिथ ने की भविष्यवाणी

South Africa Team Prediction: द.अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने अपनी टीम पर पूरा भरोसा जताया है। उनके मुताबिक टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी या फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।

Graeme smith icc

ग्रीम स्मिथ (फोटो- ICC)

South Africa Team Prediction: पिछले साल सभी प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को यकीन है कि अपनी मेजबानी में 2027 पुरूष वनडे विश्व कप खेलने से पहले ही वे आईसीसी ट्रॉफी के लिये लंबा चला आ रहा इंतजार खत्म कर देंगे एसए 20 लीग कमिश्नर स्मिथ ने यहां भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ उम्मीद है कि हम चैम्पियंस ट्रॉफी या विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीतकर इस इंतजार को खत्म कर देंगे । लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका अपनी सरजमीं पर विश्व कप जीतता है तो यह शानदार होगा ।’’

महज 22 वर्ष की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बनने के बाद बतौर कप्तान 54 टेस्ट जीत दिलाने वाले इस दिग्गज ने कहा कि 'अगले तीन साल में हम स्टेडियमों , पिचों और अपने क्रिकेट इकोसिस्टम को बेहतर करने के प्रयास जारी रखेंगे ताकि 2027 वनडे विश्व कप तक हम प्रबल दावेदार रहें ।'दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रवेश किया जहां 11 से 15 जून तक लाडर्स पर उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा । इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका पुरूष और महिला टी20 विश्व कप और इस साल की शुरूआत में अंडर 19 महिला विश्व कप में उपविजेता रहा।

द.अफ्रीका का सफर नहीं रहा है आसान

स्मिथ ने इन आलोचनाओं को भी खारिज किया कि डब्ल्यूटीसी फाइनल का दक्षिण अफ्रीका का सफर आसान रहा है ।उन्होंने कहा ,‘‘ आजकल क्रिकेट में कोई सफर आसान नहीं होता । शुरू ही से सभी टीमों को पता था कि किसे किससे खेलना है । दक्षिण अफ्रीका ने लगातार सात टेस्ट जीतकर क्वालीफाई किया है । सभी को टेस्ट इकोसिस्टम देखना चाहिये कि वह कैसे काम करता है ।’’

‘क्लब बनाम देश’ की बहस पर स्मिथ का मानना है कि टी20 क्रिकेट का बढना तय है लेकिन सभी सदस्य देशों को मिलकर ऐसा मॉडल बनाना होगा कि बाकी प्रारूप भी सुरक्षित रहें ।दक्षिण अफ्रीका के लिये 117 टेस्ट में 9265 रन बना चुके स्मिथ ने कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट मजबूत रहे और अगर छह सात देशों में भी रह गया तो काफी प्रतिस्पर्धी होगा और मजबूत भी बना रहेगा ।’’

टेस्ट क्रिकेट को बचाना जरूरी

दुनिया भर में शुरू हो रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग के बीच टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व को बचाये रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'टी20 क्रिकेट ने अमेरिका और दूसरे क्षेत्रों में नये दर्शक दिये हैं और अब हम इसे ओलंपिक में भी देखेंगे । इसने काफी दर्शक बनाये हैं । मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट में आखिर में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तीन चार लीग बचेंगी और शायद एक टू टियर सिस्टम । भविष्य में सभी सदस्य देशों को साथ मिलकर एक दूसरे को मजबूत रखना होगा ।’उन्होंने कहा कि शेड्यूलिंग भी अहम है जिससे राजस्व का प्रवाह बना रहता है अन्यथा व्यावसायिक रूप से टेस्ट क्रिकेट भारी दबाव में आ जायेगा ।

उन्होंने कहा कि 'शेड्यूलिंग से भी राजस्व मॉडल पर फर्क पड़ता है । भारत का उदाहरण लीजिये जो काफी टूर करता है और दूसरे देशों में राजस्व का प्रवाह बना रहता है लेकिन अगर इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जैसे देश एक दूसरे से ही खेलते रहे और अफ्रीकी या दूसरे देशों से नहीं खेलेंगे तो कठिन हो जायेगा क्योंकि टेस्ट क्रिकेट व्यावसायिक तौर पर दबाव में है।उन्होंने कहा ,‘‘ अगर आप देखें कि पैसे का प्रवाह कैसा है और खर्च कितने हैं तो इससे टेस्ट क्रिकेट पर दबाव रहेगा । इसके लिये साथ काम करके ऐसा मॉडल बनाना जरूरी है कि सभी प्रारूप बने रहें और फलते फूलते रहें।'

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited