क्रिकेट

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़त से पहले स्नेह राणा ने जताया टॉप ऑर्डर के फॉर्म में वापसी का भरोसा

भारतीय महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले महिला विश्व कप 2025 के अहम मुकाबले से पहले टीम की स्टार ऑलराउंडर स्नेह राणा ने टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के फॉर्म में वापसी का भरोसा जताया है।

Sneh Rana

स्नेह राणा

विशाखापट्टनम: विश्व कप के पहले तीन मैचों में भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के बीच हरफनमौला स्नेह राणा ने शनिवार को कहा कि सभी बल्लेबाजों को पता है कि कहां चूक हो रही है और उस पर व्यक्तिगत तौर पर और एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और जेमिमा रौड्रिग्स तीन मैचों में क्रमश: 49, 54 और 32 रन ही बना सकीं हैं। तीनों मैचों में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत को संकट से निकाला।

ऑस्ट्रेलिया है मजबूत प्रतिद्वंद्वी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां गुरुवार को ऋचा घोष के 94 रन के बावजूद भारत को तीन विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा था। सात बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को सबसे अहम ग्रुप मुकाबले से पहले राणा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,'हमें पता है कि ऑस्ट्रेलिया सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी है लेकिन हम भी सकारात्मक सोच के साथ उतरेंगे । हमने अतीत में उनके खिलाफ मैच खेले हैं और उन्हें हराया भी है। कोशिश यही रहेगी कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ दें और जीत के साथ आगे जायें।'

वापसी करेंगे हमारे स्टार बल्लेबाज

टूर्नामेंट में अभी तक छह विकेट लेने के अलावा तीन पारियों में नाबाद 28,20 और पिछले मैच में 33 रन बनाने वाली हरफनमौला ने कहा,'सभी खिलाड़ियों को पता है कि उनसे क्या अपेक्षा है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का खराब फॉर्म उतनी चिंता का विषय नहीं है। ये वही बल्लेबाज है जो अब तक अच्छा खेलते आये हैं। उतार चढ़ाव खेल का हिस्सा है और हमारे पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज टीम में हैं। बस एक अच्छी पारी का इंतजार है और उम्मीद है कि वे जल्दी वापसी करेंगे।'

दबाव में नहीं है भारतीय टीम

राणा ने आगे कहा कि सात बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी टीम दबाव में नहीं है। उन्होंने कहा,'विश्व कप का दबाव अलग ही होता है और आस्ट्रेलिया आक्रामक क्रिकेट खेलती है लेकिन हमने रणनीति बनाई है और कल उस पर अमल करने की पूरी कोशिश करेंगे।'

नहीं महसूस हो रही है छठे गेंदबाज की कमी

राणा ने यह भी कहा कि टीम को छठे गेंदबाज की जरूरत महसूस नहीं हो रही है लेकिन आखिरी ओवरों में प्रदर्शन में सुधार करना होगा ।उन्होंने कहा ,'टीम प्रबंधन को देखना है कि छठे गेंदबाज को रखना है या नहीं । लेकिन मुझसे पूछें तो हमारे पास शानदार गेंदबाज हैं और जरूरत पड़ने पर प्रतिका और हरमन दी भी गेंदबाजी करती हैं तो छठे गेंदबाज की कमी नहीं लग रही। हमने इस तरह के हालात में पहले खेला है और हमें पता है कि कैसे खेलना है। हमारे गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी पांच ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन आगे बेहतर करने की कोशिश करेंगे।'

सकारात्मक पहलू देखकर बढ़ते हैं आगे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार से कैसे उबरे, यह पूछने पर उन्होंने कहा,'हार और जीत लगी रहती है लेकिन एक साथ नाकामी के बाद वापसी करना अहम है। हम आपस में बातचीत करते हैं और सकारात्मक पहलू देखकर आगे बढ़ते हैं। हम हार के गम में डूबने की बजाय आगे बेहतर करने पर फोकस करते हैं।' राणा गेंदबाजी के साथ अपनी बल्लेबाजी पर भी काफी ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा,'मैं अपनी बल्लेबाजी पर काफी फोकस कर रही थी । मुझे पता है कि मेरी बल्लेबाजी किन हालात में आने वाली है। ऐसे में मैं बड़े शॉट खेलने के लिये मैं काफी मेहनत कर रही थी।'

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान
नवीन चौहान Author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र... और देखें

End of Article