SL vs AUS 2nd Test Day-2 Highlights: स्मिथ और एलेक्स का गरजा बल्ला, श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में हासिल की बढ़त

SL vs AUS 2nd Test Day-2 Highlights: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का धमाल जारी रहा। स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले श्रीलंका की टीम 257 रन पर ऑलआउट हो गए। वहीं, स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 325 रन का स्कोर पार कर लिया है।

SL vs AUS, SL vs AUS 2nd Test, SL vs AUS 2nd Test Day-2, SL vs AUS 2nd Test Day- Highlights, Steven Smith Century, Alex Carey Century, Sri Lanka vs Australia, Sri Lanka vs Australia 2nd Test, Sri Lanka vs Australia Match Live Updates,

शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ। (फोटो- AP)

SL vs AUS 2nd Test Day-2 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के 36वें शतक और एलेक्स कैरी के साथ नाबाद 239 रन की साझेदारी से शुक्रवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक तीन विकेट पर 330 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 73 रन की बढ़त बना ली है और उसके अभी सात विकेट बाकी है जिससे मेहमान टीम ने दबदबा बनाया हुआ है।

स्मिथ ने 239 गेंद में नाबाद 120 रन की पारी और कैरी ने 156 गेंद में नाबाद 139 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाईं। यह सीरीज में स्मिथ का दूसरा शतक है जबकि कैरी ने शानदार तरीके से अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने 37 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद स्मिथ और उस्मान ख्वाजा (36 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की अहम साझेदारी निभाई।

दो मैच की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत में दोहरा शतक जड़ने वाले ख्वाजा स्पिन के खिलाफ मजबूत दिख रहे थे। लेकिन ऑफ स्पिनर निशान पेरिस (70 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में वह पगबाधा आउट हो गए। स्मिथ तब 24 रन पर थे, उन्हें पगबाधा करार किया गया लेकिन रिव्यू में फैसला उनके पक्ष में रहा। इसके बाद उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को दबाव में ला दिया।

कैरी को पांचवें नंबर पर उतारा गया और इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मौके का फायदा उठाते हुए अपनी पारी में अब तक 13 चौके और दो छक्के जड़ दिए हैं जबकि स्मिथ की संयमित पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा है। इससे पहले श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 257 रन पर सिमट गई।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited