SL vs AUS 2nd ODI Pitch Report: श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
SL vs AUS 2nd ODI Pitch Report Today Match In Hindi: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार (14 फरवरी 2025) को खेला जाने वाला है।इस मैच का आयोजन कोलंबो में किया जाने वाला है। आइए जानते हैं कि पिच रिपोर्ट कैसी हो सकती है।

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे
SL vs AUS 2nd ODI Pitch Report In Hindi Today Match: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार (14 फरवरी 2025) को खेला जाने वाला है। इस मैच में आयोजन कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम (R. Preamdasa Stadium colombo) में किया जाने वाला है। मैच में श्रीलंका की कमान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) के पास है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमाम स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के पास होगी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम फिलहाल 1-0 से पीछे चल रही है। ऐसे में वे मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका की नजर जीत दर्ज कर सीरीज जीतने पर होगी।
पहले मैच में 49 रन की जीत हासिल करने के बाद श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। उस मैच में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 126 गेंदों पर 127 रन बनाए, जिससे उनकी टीम 214 रन के कुल स्कोर तक पहुंच पाई।जवाब में, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइनअप संघर्ष करती दिखी, जिसमें स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे प्रमुख खिलाड़ी क्रमशः केवल 12 और 15 रन ही बना सके। एलेक्स कैरी के 41 रनों के प्रयास के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 165 रन पर आउट हो गया।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया मैच की पिच रिपोर्ट
मेजबान श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच की बात करें तो ये मैदान गेंदबाजों के लिए जन्नत रहा है खासकर स्पिनर्स के लिए। यहां पर बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियों में कुछ सुधार हुआ है। बावजूद इसके यहां पर स्पिनर्स को पिच से खासी मदद मिलती है। दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर्स हैं जो मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। यहां पर पहले मैच में तेज गेंदबाजों ने भी कमाल किया था। ऐसे में यहां पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया टीम: मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कूपर कोनोली, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुस्चगने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मिशेल स्टार्क, बेन द्वारशुइस।
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, ईशान मलिंगा, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा, नुवानीदु फर्नांडो, निशान मदुष्का, मोहम्मद शिराज।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

PAK vs NZ 1st T20 Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला

MI vs DC, WPL 2025 Final Match LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा मुंबई और दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला

DC New Captain Announcement: केएल राहुल नहीं, इस देसी खिलाड़ी को बनाया दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान

INDM vs AUSM Highlights: ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में सचिन की इंडिया मास्टर्स

WPL में खत्म हुआ गुजरात का सफर, मुंबई और दिल्ली के बीच होगा फाइनल मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited