IND vs WI: 4 महीने और 10 पारी के बाद फॉर्म में लौटे गिल, खेली अर्धशतकीय पारी

IND vs WI: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने आखिरकार अपनी फॉर्म हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मुकाबले में गिल ने अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक जड़ दिया। इससे पहले वह इस दौरे पर रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे।

Shubman gill century in trinidad

शुभमन गिल (साभार-AP)

ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मुकाबले में आखिरकार गिल फॉर्म में लौट आए। इस दौरे में अब तक खामोश रहे ओपनिंग बल्लेबाज गिल का बल्ला ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खूब बोला। 10 पारी की लंबे इंतजार के बाद उन्होंने अर्धशतक जड़ा। गिल 92 गेंद में 85 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके लगाए। यह उनके वनडे करियर की छठी हाफ सेंचुरी है।

शानदार रहा है साल 2023

वेस्टइंडीज दौरे पर अब तक खामोश रहे शुभमन गिल का बल्ला आखिरकार तब चला जब टीम इंडिया को इसकी सख्त जरुरत थी। यह साल गिल के लिए शानदार रहा है। वह इस साल भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। गिल का यह अर्धशतक 10 अंतरराष्ट्रीय पारी के इंतजार के बाद आया है। इससे पहले वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में और उससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी फेल रहे थे। गिल के बल्ले से आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में आया था, जहां उन्होंने 128 रन की पारी खेली थी। तब से वह एक अर्धशतक के लिए भी तरस रहे थे। ऐसे में वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनका फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है।

इशान के साथ शानदार शुरुआत

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल और इशान किशन ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने विस्फोटक अंदाज में पहले विकेट के लिए 19.4 ओवर में 143 रन की साझेदारी की। इशान किशन ने भी 77 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। दूसरे मुकाबले में भी दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन की मजबूत शुरुआत दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited