श्रेयंका पाटिल को आईसीसी ने किया ‘इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए नॉमिनेट
भारत की युवा स्पिनर श्रेयंका पाटिल को आईसीसी ने इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चार अन्य खिलाड़ियों के साथ नॉमिनेट किया है।
श्रेयंका पाटिल
दुबई: भारत की युवा स्पिनर श्रेयंका पाटिल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए आईसीसी महिला ‘इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। नामांकितों की सूची में श्रेयंका के साथ दक्षिण अफ्रीका की एनेरी डर्कसेन, स्कॉटलैंड की सास्किया हॉर्ले और आयरलैंड की फ्रेया सार्जेंट भी शामिल हैं।
बनीं थी सीपीएल में खेलने वाली पहली महिला प्लेयर
कर्नाटक की 22 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने दिसंबर 2023 में महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रचा और तब से सभी प्रारूपों में प्रभावित किया है। दिसंबर 2023 में पदार्पण करने के बाद से उन्होंने 13 टी20 मैच खेलकर 15 विकेट लिए हैं। दो वनडे मैच में उन्होंने चार विकेट लिए हैं।
लगातार टीम का हिस्सा बनी रहीं श्रेयंका
इस साल श्रेयंका की भारतीय टीम में लगातार मौजूद रही हैं। वह ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में भी खेली हैं। इसके अलावा उन्होंने महिला टी20 एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों में भी हिस्सा लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, विकटों की झड़ी लगाने वाला गेंदबाज हो सकता है बाहर
BCCI ने जारी की टीम इंडिया के प्लेयर्स के लिए 10 सूत्रीय नीति, अनुशासन और एकजुटता के नाम पर कसी लगाम
PAK vs WI 1st Test Pitch Report: पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
बीसीसीआई खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता पर लगाएगा लगाम, उठाने जा रहा है सख्त कदम
WPL 2025 All Teams Full Squad: विमेंस प्रीमियर लीग का 14 फरवरी से आगाज, मैच से पहले यहां देखें सभी टीमों का फुल स्क्वॉड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited