T20 World Cup: एक खिलाड़ी पड़ा दक्षिण अफ्रीका पर भारी, गेंद और बल्ले दोनों से मचाया धमाल
पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 'करो या मरो' के मुकाबले में धमाकेदार जीत का हीरो एक खिलाड़ी रहा। उसने गेंद और दोनों से धमाल मचाकर बाजी पाकिस्तान के पाले में कर दी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम( साभार AP)
सिडनी: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार 'करो या मरो' के मुकाबले में 33 रन के अंतर से जीत दर्ज करके अपनी टी20 विश्व कप में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया।
शादाब ने खेली 22 गेंद में 52 रन की आतिशी पारी6.3 ओवर में 43 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तानी टीम को मुश्किल से उबारने में शादाब खान की अहम भूमिका रही। शादाब जब बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम का स्कोर 13 ओवर में 95 रन पर पांच विकेट था। ऐसे में शादाब ने 22 गेंद में 52 रन की पारी खेली। उन्होंने इफ्तिखार अहमद के साथ 36 गेंद में 82 रन की साझेदारी की और टीम को 18.5 ओवर में 177 रन के स्कोर तक पहुंचाया। जिसमें से 52 रन शादाब ने बनाए।
संबंधित खबरें
बारिश से पहले एक ही ओवर में झटके दो विकेटइसके बाद 186 रन के लक्ष्य का बचाव करने उतरी पाकिस्तानी टीम को बारिश होने से पहले अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर शादाब ने मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। उन्होंने पिच पर पैर जमा चुके कप्तान टेम्बा बावूमा और एडेन मार्करम को आउट करके स्कोर को 7.3 ओवर में 4 विकेट पर 66 रन पर ला खड़ा किया। इन दो विकेटों की वजह से ही 9 ओवर के बाद खेल बारिश की वजह से रुका तब पाकिस्तान 15 रन आगे था। बारिश के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो जीत के लिए द. अफ्रीका को 14 ओवर में 142 रन का लक्ष्य मिला। जिसे वो हासिल नहीं कर सका।
मैन ऑफ द मैच शादाब बोले ये मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी पाकिस्तान की जीत के बाद शादाब को उनके मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शादाब ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी के बारे में कहा, मैं ऐसा पीएसएल में कर चुका हूं। लेकिन यह एक अंतरराष्ट्रीय और टी20 विश्व कप का मैच है इसलिए मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ है। अपनी बल्लेबाजी के दौरान पिच के बारे में शादाब ने कहा, पिच बहुत अच्छी थी मुझे लगा कि यह थोड़ी धीमी थी लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी मैंने इस बात का फायदा उठाने को सोचा। वहीं गेंदबाजी के बारे में शादाब ने कहा, मैंने थोड़ी धीमी गति से गेंदबाजी की। गेंद पिच पर थोड़ा फंस रही थी। मैंने स्टंप्स पर गेंदबाजी करने की कोशिश की जिसका फायदा मिला।
ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने के बारे में शादाब ने कहा, मुझे यह पसंद है, यह स्थिति और टीम पर निर्भर करता है। जब टीम मुझे ऐसा करने को कहेगी तब मैं करूंगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited