SA vs PAK first test Day 1: पहली पारी में 211 रन पर ढेर होने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को दिया करारा जवाब
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पहली पारी में 211 रन पर ढेर होने के बाद धमाकेदार वापसी की है।
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका
सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में शुरू हुए दो मैच के टेस्ट मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। सेंचुरियन की तेज उछाल वाली पिच पर पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और पूरी टीम को 57.3 ओवर में 211 रन पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान के लिए कामरान गुलाम (54) के अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सका। उनके बाद दूसरा बड़ा स्कोर आठवें नंबर के बल्लेबाज अमीर जमाल (28) का था। मोहम्मद रिजवान में भी 27 रन का योगदान दिया।
डेन पैटरसन ने चटकाए पांच विकेट
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए पिच पर खड़े रहना मुश्किल कर दिया था। डेन पैटरसन सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 61 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। वहीं कार्बिन बॉश के ने 63 रन देकर 4 विकेट चटकाए। एक विकेट मार्को यानसेन के खाते में गया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को कप्तान शान मसूद और सैम अयूब की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। 15वें ओवर की पहली गेंद पर शॉन मसूद टेस्ट डेब्यू कर रहे कार्बिन बॉश की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। इसके साथ ही बॉश बर्ट वोग्लर, डेन पीट, हार्डू विलजोएन और शेपो मोरेकी के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पांचवें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। सैम अयूब(14), बाबर आजम (4) और सऊद शकील (14) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
56 रन पर पाकिस्तान ने गंवाए 4 विकेट
पहले सत्र में 56 रन पर पाकिस्तान ने 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में एक छोर कामरान गुलाम ने संभाला और तेजी से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। 137 के स्कोर पर कामरान गुलाम 71 गेंद में 54 रन बनाकर लपके गए। रबाडा ने उनका बाउंड्री पर कैच लपका। कामरान और रिजवान ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद पाकिस्तान की पारी सिमटने में देर नहीं लगी। रिजवान भी 27 रन बनाकर पैटरसन का शिकार बने।
पुछल्ले बल्लेबाजों ने पहुंचाया पाकिस्तान को 200 के पार
142 रन पर 6 विकेट गंवाकर पाकिस्तानी टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। ऐसे में पुछल्ले बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला। आमेर जमाल ने 27 गेंद में 28 रन की पारी खेली और खुर्रम शहजाद(11), मोहम्मद अब्बास (10) के साथ मिलकर टीम को 211 रन तक पहुंचा दिया।
24 रन पर दक्षिण अफ्रीका ने गंवाए 2 विकेट, मार्करम ने संभाला
पाकिस्तान को 211 रन पर ढेर करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम का शुरुआत भी खराब रही। पारी के तीसरे ओवर में 7 के स्कोर पर टोनी डि जोर्जी को खुर्रम शहजाद ने शानदार इन स्विंग पर बोल्ड करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। वो 2 रन बना सके। इसके बाद रियान रिकल्टन 8 रन बनाकर खुर्रम का दूसरा शिकार बने। 24 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद एडेन मार्करम ने एक छोर संभाला दूसरे छोर पर कुछ देर उनका साथ ट्रिस्टन स्टब्स ने दिया और टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। लेकिन 66 के स्कोर पर स्टब्स को मोहम्मद अब्बास ने चलता कर दिया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने और कोई विकेट नहीं गंवाया। दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 22 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। मार्करम 47 और टेम्बा बावुमा 4 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान के पास 129 रन की बढ़त है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का है दक्षिण अफ्रीका दावेदार
दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अभी शीर्ष पर काबिज है। वह पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के एक मैच जीतने पर अगले साल जून में लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर देगा। पाकिस्तान इस तालिका में सातवें स्थान पर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND Vs ENG 1st T20, क्रिकेट लाइव स्कोर: भारत की बल्लेबाजी शुरू, सैमसन और अभिषेक की जोड़ी मैदान पर
चार साल लंबे अंतराल के बाद वापसी कर सकते हैं एबी डिविलियर्स, जानिए क्या है वजह
2024 में 1xBet: भारत में खेलों का समर्थन और अपनी स्थिति मजबूत बनाना
Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह बने अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज, तोड़ा युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड
IND vs ENG: पहले टी20 में क्यों नहीं खेल रहे हैं मोहम्मद शमी? जानिए क्या है वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited