Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी तय करेगी रोहित का भविष्य, बीसीसीआई उठा सकती है बड़ा कदम
Rohit Sharma Future: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से हो रही है। इसमें भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलने वाली है। ये टूर्नामेंट भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी बेहद ही खास होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक उनका भविष्य इसी पर निर्भर है।

Rohit Sharma Future: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बीसीसीआई ने रोहित से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद की योजनाओं को लेकर स्पष्टता मांगी है। यह कदम टीम इंडिया के लिए बदलाव आसान हो ये सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है, खासकर 2027 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2027) और ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2027) को ध्यान में रखते हुए।
रोहित शर्मा की उम्र अभी 38 साल है, और 2027 तक वह 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में BCCI और चयनकर्ता दोनों फॉर्मेट में नए कप्तान की तलाश कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया को बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि 'चयनकर्ताओं और बोर्ड के लोगों ने पिछली चयन बैठक के दौरान रोहित से इस मुद्दे पर चर्चा की थी। उन्हें बताया गया है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर निर्णय लेना होगा। टीम प्रबंधन की अगले WTC साइकल और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कुछ योजनाएं हैं, और वे चाहते हैं कि ट्रांजिशन सुचारु रूप से हो।"
रोहित के फॉर्म को लेकर चिंता
रोहित शर्मा हाल ही में फॉर्म में संघर्ष कर रहे हैं, खासकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में। उन्होंने पांचवें टेस्ट मैच में खुद को आराम दिया था। ऐसे में उनके कप्तानी और करियर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, रोहित अभी भी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं, और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया तीसरी बार यह ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य रखेगी।भारत की पहला मुकाबला 20 फरवरी को डुबई में बांग्लादेश के खिलाफ होगा। यह मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत होगी।
क्या होगा रोहित शर्मा का अगला कदम?
रोहित शर्मा के सामने अब एक बड़ा निर्णय है। वह चाहें तो 2025 के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं या फिर फॉर्म में वापसी करके अपना स्थान बरकरार रख सकते हैं। BCCI की योजना के मुताबिक, टीम इंडिया को अगले दो वर्ल्ड इवेंट्स के लिए तैयार करना है, और इसके लिए नए कप्तान की तलाश जरूरी है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के नतीजे के हिसाब से चीजें बदल सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पीएम ने भारत-पाक महा-मुकाबले की आग में डाला घी

Rotterdam Open 2025: अल्कारेज ने खेला परफेक्ट मैच, हमवतन खिलाड़ी को शिकस्त देकर पहुंचे सेमीफाइनल में

IND vs ENG 2nd ODI Preview: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, रोहित-कोहली के फॉर्म पर निगाहें

PAK vs NZ 1st ODI LIVE Telecast: जानिए कब और कहां देख सकते हैं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे की Live Streaming

Aaj ka Toss koun Jeeta PAK vs NZ ODI: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited