IPL 2025: रोहित शर्मा के लिए काल बना ये गेंदबाज, आंकड़ें देख आप भी हो जाएंगे हैरान
Rohit Sharma vs Sunil Narine: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतना चाहेंगे। हालांकि एक गेंदबाज ऐसा है जो कि उनके खिलाफ काल बन सकता है।

रोहित शर्मा (फोटो- AP)
Rohit Sharma vs Sunil Narine: भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है, और पिछले 17 सीजन में कई दिलचस्प खिलाड़ी प्रतिद्वंद्विताएं देखने को मिली हैं। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर सुनील नारायण और मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा की प्रतिद्वंद्विता सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। नारायण ने आईपीएल में रोहित को 8 बार आउट किया है, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा आउट करने का रिकॉर्ड है।
रोहित का नारायण के खिलाफ संघर्ष
रोहित शर्मा का नारायण के खिलाफ प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। ESPNcricinfo के अनुसार, 21 पारियों में रोहित ने नारायण के खिलाफ सिर्फ 141 रन बनाए हैं, जो 134 गेंदों पर आते हैं। इनमें उनका स्ट्राइक रेट महज 106.71 रहा है। नारायण ने रोहित को 8 बार आउट करने के साथ-साथ उन्हें सिर्फ 2 छक्के और 16 चौके लगाने दिए हैं। यह आंकड़ा आईपीएल में किसी भी गेंदबाज-बल्लेबाज जोड़ी के लिए सबसे ज्यादा है।
वानखेड़ें में रोहित की मुश्किलें
दिलचस्प बात यह है कि रोहित के 5 आउट वानखेड़ें स्टेडियम पर हुए हैं, जो मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान है। वानखेड़ें में रोहित का औसत नारायण के खिलाफ सिर्फ 10.40 रहा है। वहीं, KKR के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में नारायण ने रोहित को सिर्फ एक बार आउट किया है।
स्पिनर्स के खिलाफ रोहित का संघर्ष
हालांकि रोहित शर्मा को स्पिनर्स के खिलाफ खेलने में माहिर माना जाता है, लेकिन आईपीएल में कई स्पिनर्स ने उन्हें परेशान किया है। वरिष्ठ लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने रोहित को 17 पारियों में 7 बार आउट किया है, जबकि राशिद खान ने 7 पारियों में 4 बार उन्हें पवेलियन भेजा है। रोहित को इन आंकड़ों में सुधार की जरूरत है।
नारायण और रोहित के आईपीएल करियर के आंकड़े
सुनील नारायण ने आईपीएल में 177 मैच खेलकर 180 विकेट लिए हैं, जिसमें उनकी इकॉनमी महज 6.73 रही है। उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा (8) चार या अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है। पिछले सीजन में उन्होंने 17 विकेट लिए थे, जिसमें उनकी इकॉनमी 6.69 थी। वहीं, रोहित शर्मा ने आईपीएल में 257 मैचों में 6,628 रन बनाए हैं, जिसमें 43 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं। 2024 सीजन में उन्होंने 417 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 32.08 और स्ट्राइक रेट 150 रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, आरसीबी के खिलाफ मैच से बाहर हुए संजू सैमसन

KKR vs GT Live, KKR बनाम GT लाइव क्रिकेट स्कोर: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी कोलकाता नाईट राइडर्स

KKR vs GT Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी कोलकाता नाईट राइडर्स

EXPLAINED: ईशान किशन को बीसीसीआई की सेंट्रल कांट्रेक्ट लिस्ट में क्यों मिली जगह? जानें वजह

KKR vs GT Aaj Ka Match Kaun Jitega: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited