WTC Final में शुभमन गिल होंगे 'तुरुप का इक्का', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की भविष्यवाणी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी शामिल होंगे। यह कहना है पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिग का, उन्होंने मोहम्मद शमी को भी टीम के लिए प्रभावी खिलाड़ी बताया है और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सावधान रहने के लिए कहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7-11 जून के बीच खेला जाएगा।

author-479259911

Updated Jun 3, 2023 | 09:30 AM IST

shubman gill

शुभमन गिल (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला
  • रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल को बताया महत्वपूर्ण
  • गेंदबाजी में इस खिलाड़ी से बचने की दी सलाह
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7-11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने एक दिन रिजर्व भी रखा है। दोनों टीमों ने जोर-शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी है। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। 20 साल बाद ऐसा मौका आया है जब आईसीसी के फाइनल इवेंट में ये दो टीम भिड़ने वाली है। ऐसे में दोनों टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए इस मैच में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

रिकी पोंटिंग ने बताई वजह

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए कहा 'वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और मैदान पर उनका हाव-भाव कमाल का है। उनके पास जो पुल शॉट है जिसे वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से खेलते हैं। मुझे लगता है कि वह एक शॉट होगा जो उसे शायद इस ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ मदद करेगी।

शानदार फॉर्म में हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो वह साल 2023 में शानदार फॉर्म में हैं। बीते आईपीएल सीजन में गिल 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप विनर रहे थे और ऐसा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे। गिल ने 17 मैच में 59.33 की औसत 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक और 3 शतक बनाए थे। हालांकि, पोंटिंग ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी जम कर तारीफ की है और उन्हें इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बनाया है।

भारत को अपना लेवल बढ़ाना होगा

उन्होंने आगे कहा 'यदि टीम इंडिया को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो उसे आगे बढ़कर कोशिश करनी होगी और अपने खेल को दूसरे लेवल पर ले जाना होगा। जब आप ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से भी बात करते हैं, तो वे समझते हैं कि शमी कितना अच्छा है, चाहे वह नई गेंद हो या पुरानी गेंद।" चाहे वह ऑस्ट्रेलिया में हो या भारत में। वे जानते हैं कि उसके पास जो कौशल है और वह कितना खतरनाक हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited