Ranji Trophy: अजिंक्य रहाणे का फिर नहीं चला बल्ला, लगातार दूसरी बार गोल्डन डक के साथ लौटे पवेलियन
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे का खराब प्रदर्शन बदस्तूर जारी है। वो अबतक सीजन में अपना खाता नहीं खोल पाए हैं।

अजिंक्य रहाणे
भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म रणजी ट्रॉफी 2023-24 में बदस्तूर जारी है। लगातार दूसरे मुकाबले में रहाणे अपना खाता नहीं खोल सके और केरल के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। केरल के खिलाफ मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस फैसले को जल्दी ही बासिल थंपी ने गलत साबित कर दिया। पारी की पहली दो गेंद पर थंपी ने जय बिस्ट और कप्तान रहाणे को आउट करके केरल को शानदार शुरुआत दिलाई। रहाणे विकेट के पीछे विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों लपके गए।
आंध्र प्रदेश के खिलाफ भी नहीं खोल पाए थे खाता
आंध्र प्रदेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी रहाणे अपना खाता नहीं खोल सके थे और पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि उस मुकाबले को मुंबई ने 10 विकेट से अपने नाम किया था। बिहार के खिलाफ पटना में सीजन के पहले मुकाबले में रहाणे नहीं खेल सके थे। इसके बाद लगातार दो मुकाबले में उनका खाता नहीं खुल सका। मौजूदा सीजन में रहाणे अबतक कोई रन नहीं बना सके हैं।
100 टेस्ट खेलना है रहाणे का सपना
खराब फॉर्म की वजह से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने वाले रहाणे ने हाल ही में कहा था कि उनका सपना 100 टेस्ट खेलना है। रहाणे को पिछले सीजन मुंबई की कप्तानी सौंपी गई थी। 2015-16 के बाद मुंबई की टीम रणजी ट्ऱॉफी खिताब नहीं जीत सकी है।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम में रहाणे और पुजारा दोनों को जगह नहीं मिली है। रणजी ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर पुजारा ने तो अपनी दावेदारी पेश कर दी थी लेकिन रहाणे का हाल अभी भी बेहाल है। लगातार दो गोल्डन डक ने उनके लिए मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ऐसे में उनकी भारतीय टीम में वापसी अब नामुमकिन होती जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

IND Vs Eng Test Day 1 Full Scorecard, Highlights भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच स्कोरकार्ड, हाइलाइट्स: गिल और यशस्वी ने खेली शतकीय पारी, पहले दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 359/3

EXPLAINED: लीड्स टेस्ट में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे हैं भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी?

IND vs ENG 1st Test Toss Update: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

IND vs ENG 1st Test Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

IND Vs ENG 1st Test Match Timing Today: थोड़ी देर में शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच, जानें टॉस से लेकर सेशन के समय की हर जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited