PBKS vs RR Flashback: आखिरी ओवर के रोमांच में जीता था पंजाब, गब्बर ने खेली थी आतिशी पारी

PBKS vs RR Flashback: आईपीएल के 66वें मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान की टीम आमने-सामने होगी। यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। दोनों ही टीम के लिए इस मुकाबले को जीतना अहम होगा। फिलहाल दोनों टीम के 12-12 अंक है, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान आगे है।

Updated May 19, 2023 | 10:45 AM IST

pbks vs rr flashback

शिखर धवन और यशस्वी जायसवाल (साभार-IPL/BCCI)

आईपीएल के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा जो पंजाब का होम ग्राउंड है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पंजाब की टीम 12 अंको के साथ 8वें नंबर पर जबकि इतने ही अंकों के साथ राजस्थान की टीम छठे नंबर पर है।
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीम को यह मुकाबला जीतना होगा। हालांकि, मुकाबला जीतने के बाद भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल होने वाली है क्योंकि उसे दूसरे टीम के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।
दोनों टीम इस सीजन में दूसरी बार एक दूसरे के सामने होगी। पहली बार जब दोनों बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में भिड़ी थी तो बाजी पंजाब किंग्स के हाथ लगी थी और उसने 5 रन से मुकाबला अपने नाम किया था।

धवन और प्रभसिमरन का धमाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की पारी के दम पर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान 197 रन बनाए थे। धवन ने 56 गेंद में 86 और प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद पर 60 रन की पारी खेली थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े थे।

नाथन एलिस का चौका

198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम आखिरी गेंद तक चले मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना सकी थी। गेंदबाजी में पंजाब की जीत के हीरो रहे थे नाथन एलिस, जिन्होंने 4 विकेट झटके थे। अर्शदीप सिंह ने भी 2 विकेट लिए थे। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 42 रन बनाए थे।

आखिरी ओवर में हुआ जीत-हार का फैसला

इस मैच का फैसला आखिरी गेंद में हुआ था। राजस्थान को आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी, लेकिन सैम करन के इस ओवर में केवल 10 रन ही बने और पंजाब ने यह मुकाबला 5 रन से जीत लिया। अब जब दोनों टीम एक दूसरे के सामने होगी तो पंजाब का पलड़ा जरूर भारी होगा, लेकिन करो या मरो वाले इस मैच में राजस्थान कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited