पीबीकेएस और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

आज (15 April 2025) आईपीएल के 18वें संस्करण का 31वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी पंजाब किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें। अब तक इस सीजन में पंजाब ने अपने पांच मैचों में तीन मुकाबले जीते हैं। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने 6 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है। यहां हम जानेंगे आज होने वाले पंजाब बनाम कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट और कैसे हैं इस मैदान के दिलचस्प आंकड़े।

PBKS vs KKR Pitch Report IPL 2025 Today Match

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 में आज 31वां मुकाबला
  • आज का मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच
  • मुकाबले का आयोजन मुल्लानपुर में होने जा रहा है

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज एक और शानदार टी20 मैच फैंस को देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही दो बेहतरीन टीमों की टक्कर होने वाली है। ये मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब और कोलकाता के बीच ये मैच चंडीगढ़ के करीब मुल्लानपुर (Mullanpur) में आयोजित होने वाला है। ये पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड भी है। अब तक मौजूदा आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाए हैं। वहीं, मौजूदा आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने जो 6 मैच खेले हैं उसमें 3 मैच जीते हैं और उतने ही मैचों में उनको हार का सामना भी करना पड़ा है। पंजाब और कोलकाता के बीच आज खेला जाने वाला आईपीएल 2025 का मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

आज होने वाले आईपीएल मैच से पहले दोनों टीमों की टूर्नामेंट में मौजूदा स्थिति भी देख लेते हैं। पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में 6 अंक लेकर छठे पायदान पर है और उनका नेट रन रेट (NRR) 0.065 है। दूसरी तरफ आज की मेहमान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के भी 6 पॉइंट्स हैं और वे 0.803 के बेहतरन नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में पंजाब किंग्स से एक स्थान ऊपर पांचवें नंबर पर हैं। अब आपको बताते हैं कि इन दोनों टीमों का आईपीएल इतिहास में टक्कर का इतिहास आंकड़ों की नजर से कैसा रहा है। अब तक पंजाब और कोलकाता के बीच आईपीएल इतिहास में 33 मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में केकेआर का पलड़ा बहुत भारी रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने जहां पंजाब किंग्स को 21 बार शिकस्त दी है, वहीं पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 12 मैचों में केकेआर के खिलाफ जीतने में सफल हुई है। दोनों टीमों के बीच आज होने वाला मैच मुल्लानपुर में होने वाला है तो इस मैदान से जुड़ी अहम जानकारी भी जान लीजिए, दरअसल आज तक इस ग्राउंड पर इन दोनों टीमों का एक भी मैच नहीं खेला गया है। ये पहली बार होगा जब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मुल्लानपुर खेलने पहुंची है।

आईपीएल 2025 में आज होने वाला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच मुल्लानपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium) में खेला जाना है। पिछले ही साल आईपीएल के साथ जुड़े इस मैदान की पिच पर आईपीएल 2025 में अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों ही मैचों में बल्लेबाजों का दबदबा साफ देखने को मिला है। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मेजबान पंजाब किंग्स को 206 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में पंजाब की टीम 9 विकेट पर सिर्फ 155 रन बना सकी और 50 रनों से मैच गंवा दिया। वहीं, मुल्लानपुर में इस बार हुए दूसरे मैच में पंजाब और चेन्नई की भिड़ंत हुई थी जिसमें पंजाब ने 6 विकेट खोते हुए 219 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इसके बाद 220 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम काफी करीब पहुंची लेकिन 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी और 18 रनों से मैच गंवा दिया। यानी इस सीजन में मुल्लानपुर की पिच पर अब तक खेले दोनों ही मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां बाद में पिच काफी खराब होती नजर आ रही है, ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही ज्यादा फायदा है। अब तक एक भी पारी में इस बार यहां गेंदबाज किसी टीम को ऑल-आउट करने में सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों का ही दबदबा देखने को मिला है और बीच के ओवरों में स्पिनर्स ने भी कुछ विकेट जरूर निकाले हैं। अब तक आईपीएल इतिहास में इस मैदान पर 7 मैच खेले गए हैं जिसमें 4 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है और 3 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन है।

मुल्लानपुर के मैदान पर खेले गए पिछले 5 आईपीएल मुकाबलों के स्कोरकार्ड (Last 5 IPL Matches Scorecards At Mullanpur)

मुकाबले की तारीखदोनों टीमेंमैच का स्कोरकार्डनतीजा
13 अप्रैल 2024पंजाब-राजस्थानPBKS- 147/8, RR- 152/7 (19.5 ओवर)RR 3 विकेट से जीता
18 अप्रैल 2024पंजाब-मुंबईMI- 192/7, PBKS- 183 ऑल-आउट (19.1 ओवर)MI 9 रन से जीता
21 अप्रैल 2024पंजाब-गुजरातPBKS- 142 ऑल-आउट, GT- 146/7 (19.1 ओवर)GT 3 विकेट से जीता
5 अप्रैल 2025पंजाबRR- 205/4, PBKS- 155/9RR 50 रन से जीता
8 अप्रैल 2025चेन्नई-पंजाबPBKS- 219/6, CSK- 201/5PBKS 18 रन से जीता

आज मुल्लानपुर में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल (Mullanpur Weather Forecast Today)

इंडियन प्रीमियर लीग के आज के मैच में पंजाब और कोलकाता की टीमें मुल्लानपुर में जब खेलने उतरेंगी तो यहां के मौसम पर भी सबकी नजरें होंगी क्योंकि पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में कई जगहों पर काफी बारिश हुई है। मुल्लानपुर की बात करें तो आज यहां से फैंस के लिए अच्छी खबर ये हैं कि दिन में धूप खिली रहेगी, बारिश का कोई अनुमान नहीं है और उमस भी ज्यादा नहीं होगी। दिन वैसे काफी गर्म रहने वाला है। यहां आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है। खिलाड़ियों के पसीने तो छूटेंगे लेकिन यहां की पिच पर एक रोमांचक मुकाबला होना आज तय मान सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited