क्रिकेट

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर का 95 साल की उम्र में निधन, खेल जगत में शोक की लहर

Wazir Mohammad Death: पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वजीर मोहम्मद का सोमवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसकी पुष्टि की है।

Wazir mohammad x

वजीर मोहम्मद (फोटो- X)

Wazir Mohammad Death: पाकिस्तान क्रिकेट के आधार स्तंभों में से एक, पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वजीर मोहम्मद का सोमवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उनके निधन की पुष्टि की, जिससे देश के क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

क्रिकेट के 'मोहम्मद ब्रदर्स' परिवार का हिस्सा

वजीर मोहम्मद का जन्म 22 दिसंबर 1929 को जूनागढ़ में हुआ था। वह उस प्रसिद्ध क्रिकेट परिवार का हिस्सा थे जिसने पाकिस्तान क्रिकेट की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।वजीर के भाई हनीफ, मुश्ताक और सादिक मोहम्मद सभी ने पाकिस्तान का राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, जबकि उनके एक और भाई रईस ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला। इस तरह, वजीर मोहम्मद पाकिस्तानी क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट परिवारों में से एक थे।

ऐतिहासिक जीत के हीरो

वजीर मोहम्मद को उनकी जुझारू और दबाव में खेली गई पारियों के लिए याद किया जाता है। उन्होंने पाकिस्तान को कुछ यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी:

ओवल टेस्ट, 1954: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत में वजीर मोहम्मद ने दूसरी पारी में नाबाद 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। पहली पारी में पाकिस्तान महज 133 पर सिमट गया था, लेकिन वजीर की पारी की बदौलत टीम ने वापसी की और मुकाबला जीता।

कराची टेस्ट, 1956: दो साल बाद, कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, उन्होंने एक बार फिर टीम को 70/5 के मुश्किल स्कोर से उबारा। कप्तान के साथ उनकी 104 रनों की साझेदारी और खुद की 67 रनों की पारी ने टीम को एक और यादगार जीत दिलाई।

पोर्ट ऑफ स्पेन, 1957-58: वजीर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 189 रनों की शानदार पारी भी खेली थी, जिसे आज भी क्रिकेट प्रेमी नहीं भूले हैं।

वजीर मोहम्मद का करियर रिकॉर्ड

वजीर मोहम्मद ने अपने करियर में 20 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 33 पारियों में उन्होंने 27.62 की औसत से 801 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले।फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन और भी प्रभावशाली रहा। 105 मुकाबलों में उन्होंने 40.40 की बेहतरीन औसत के साथ 4,930 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 26 अर्धशतक शामिल थे।

वजीर मोहम्मद ने नवंबर 1959 में अपना अंतिम टेस्ट खेला। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए सलाहकार के तौर पर काम किया और बाद में वह ब्रिटेन चले गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

(आईएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma
SIddharth Sharma Author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस... और देखें

End of Article